पाकिस्तानी जेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी जेट ने लौटने के दौरान बम गिराए। इससे तत्काल क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बुधवार सुबह नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में जेट घुसे लेकिन उन्हें भारतीय विमानों ने तत्काल उन्हें वापस खदेड़ दिया।
बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव भरे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान की ओर मंगलवार शाम से जारी गोलीबारी बुधवार सुबह तक जारी रही।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से सटे जम्मू संभाग के अखनूर, कृष्णा घाटी और नौशहरा में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलाबारी शुरू कर दी। इससे सीमा पर स्थित गांवों के लोगों में दहशत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से सीमा से सटे लोगों के घरों पर भी मोर्टार और मिसाइल दागे गये हैं।
भारतीय सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया। यही नहीं, भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। इस बीच ताजा स्थिति को देखते हुए देश के तमाम बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।