जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान का काउंटर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा, ''अगर भारत ने अपने न्यूक्लियर बम दिवाली के नहीं रखें हैं तो जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान ने भी अपने न्यूक्लियर बम ईद के लिए नहीं रखे हैं। दोनों ओर से हिसाब बराबर का मामला है। मुझे समझ में नहीं आता है कि आखिर पीएम मोदी इतने निचले स्तर तक जाकर बयानबाजी क्यों कर रहे हैं।''
महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक बहस के स्तर को काफी गिराने का काम कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान की ओर से अभी इसपर अधिकारिक बयान नहीं आया है।
पीएम मोदी ने क्या दिया था बयान?
पीएम मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हमने परमाणु बम को दिवाली के लिए नहीं रखा हुआ है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया है। नहीं तो पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी देता था। वे कहते थे कि हमारे पास न्यूक्लियर बटन है। तो भारत के पास क्या है भाई? ये परमाणु बम हमने दिवाली के लिए रखा हुआ है क्या?' उन्होंने कहा कि हमने घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा। चोट वहां लगी और दर्द यहां हुआ।
बता दें कि लगातार महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में धारा 370 के खिलाफ केन्द्र सरकार के खिलाफ लगातार बोल रही हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार फिर से आई तो पार्टी फिर से सत्ता में आने के बाद जम्मू - कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाएगी और देशभर में राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू करेगी।