लाइव न्यूज़ :

"पाकिस्तान पहलगाम जैसा हमला फिर कर सकता है...", लेफ्टिनेंट जनरल कटियार का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2025 15:10 IST

Lt. Gen Manoj Kumar Katiyar: उन्होंने कहा, "पाकिस्तान पहलगाम जैसा एक और हमला कर सकता है, हम उसकी हर हरकत पर नज़र रखे हुए हैं।"

Open in App

Lt. Gen Manoj Kumar Katiyar: पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान फिर से पहलगाम जैसे हमले की कोशिश कर सकता है। लेफ्टिनेंट ने दावा किया कि पाकिस्तान की नाकाम कोशिशों का जवाब भारत दे रहा है और आगे भी देगा। 

पड़ोसी देश को कड़ी चेतावनी देते हुए, कटियार ने यह भी कहा कि सीमा पार से किसी भी नए हमले का भारत की ओर से "कड़ा जवाब" दिया जाएगा। पश्चिमी सीमा पर शुरू किए गए भारत के बड़े पैमाने पर आतंकवाद-रोधी अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान पहलगाम जैसा एक और हमला कर सकता है, हम उसकी हर हरकत पर नज़र रखे हुए हैं।"

भारत की तत्परता की पुष्टि करते हुए, पश्चिमी कमान प्रमुख ने कहा, "अगर पाकिस्तान फिर से ऐसी शरारत करता है, तो उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।"

इस साल सितंबर में भी, भारतीय सेना ने आश्वासन दिया था कि अगर पाकिस्तान फिर से सीमा पार आतंकवाद में लिप्त होता है, तो इस बार उसे कड़ी सज़ा दी जाएगी।

मनोज कुमार कटियार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान अपने निहित स्वार्थों के लिए भारत के साथ टकराव जारी रखना चाहता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि पाकिस्तान कोई और दुस्साहस नहीं करेगा, लेकिन इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' घुसपैठ करने वाले आतंकवादी समूहों को बेअसर करने और नियंत्रण रेखा के पार उनके लॉन्च पैड को नष्ट करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

इस महीने की शुरुआत में, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय हमलों में एफ-16 जेट सहित कम से कम एक दर्जन पाकिस्तानी सैन्य विमान नष्ट हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने भारत के नुकसान के इस्लामाबाद के दावे को "काल्पनिक कहानियाँ" करार दिया। एयर चीफ मार्शल ने यह भी कहा कि भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान में बड़ी संख्या में सैन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, जिसमें तीन स्थानों पर हैंगर, कम से कम चार स्थानों पर रडार, दो स्थानों पर कमान और नियंत्रण केंद्र तथा दो वायुसैनिक अड्डों पर रनवे शामिल हैं।

टॅग्स :भारतीय सेनापाकिस्तानजम्मू कश्मीरआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई