जम्मू कश्मीर: पुंछ और राजौरी जिले में LoC के पास पाकिस्तानी सेना ने चौकियों पर दागे गोले

By भाषा | Updated: July 12, 2019 13:24 IST2019-07-12T13:20:40+5:302019-07-12T13:24:25+5:30

Pakistan Army open fire near LoC in Poonch and Rajouri Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर: पुंछ और राजौरी जिले में LoC के पास पाकिस्तानी सेना ने चौकियों पर दागे गोले

जम्मू कश्मीर: पुंछ और राजौरी जिले में LoC के पास पाकिस्तानी सेना ने चौकियों पर दागे गोले

Highlights गोलाबारी और गोलीबारी में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मानकोट इलाके में असैन्य इलाकों को भी निशाना बनाया

पाकिस्तान सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उसने अग्रिम चौकियों तथा असैन्य इलाकों पर मोर्टार भी दागे। रक्षा जनसम्पर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सुबह करीब आठ बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मानकोट, कृष्णा घाटी सेक्टर और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और बाद में मोर्टार भी दागे।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी और गोलीबारी में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मानकोट इलाके में असैन्य इलाकों को भी निशाना बनाया, जिससे वहां तनाव उत्पन्न हो गया। 

Web Title: Pakistan Army open fire near LoC in Poonch and Rajouri Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे