नई दिल्ली, 17 मईः पेंटर करण आचार्य आजकल सुर्खियों में रहते हैं क्योंकि वे गुस्से वाले हनुमान की पेटिंग बनाने के बाद एक जाने-पहचाने शख्सियत बन गए। उनकी कलाकारी की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ भी की है, जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को एक तोहफा दिया है और उनको सराहना के लिए धन्यवाद दिया है। दरअसल, करण ने पीएम मोदी की एक पेटिंग बनाई, जिसको सोशल मीडिया यानि ट्वीटर पर ट्वीट किया और लिखा, 'प्रिय श्रीमान नरेंद्र मोदी मेरे काम को देखने और सराहना करने के लिए धन्यवाद। धन्यवाद देने के लिए यह छोटा सा तोहफा है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।'
इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी की इस पेंटिंग को अलग-अलग तरह से ट्वीट किया। सबसे पहले करण ने 6 मई को एक ट्वीट किया, जिसमें पेटिंग में केवल आंखें शेयर कीं। साथ ही लिखा कि कल्पना करो कि यह कौन है, जिसके बाद यूजर्स ने पहचान कर ली और हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा दिया। उसके कुछ दिनों बाद 11 मई को मोदी की अधूरी पेटिंग शेयर की। साथ ही साथ लिखा कि आप लोगों को ज्यादा इंतजार करना पड़ा इसके लिए क्षमा चाहता हूं।
करण ने जब पूरी पेंटिंग बना ली तो उसके बाद 15 मई को ट्वीट किया और प्रधानमंत्री मोदी को एक खूबसूरत तोहफा दिया। हालांकि उनके इस तोहफो को लेकर अभी पीएम मोदी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दे, 29 वर्षीय करण एंग्री हनुमान की पेंटिंग की जमकर तारीफ हुई है और आज सड़क पर चलते समय कार तथा तमाम वाहनों पर हनुमान की वह पेंटिंग आपको दिखाई दे जाएगी।