ओवैसी ने हमले पर योगी सरकार को घेरा, बोले- जब कुछ भी लिखने पर एनएसए लगा देते हैं तब इस मामले में भी इंसाफ करें

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 5, 2022 02:33 PM2022-02-05T14:33:24+5:302022-02-05T14:43:10+5:30

ओवैसी ने अपने ऊपर हुए हमले के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है वो यूपी के हुक्मरान हैं और उन्हें इस मामले में उन्हें कड़े कदम उठाने चाहिए

Owaisi surrounded the Yogi government on the attack, said - when NSA is imposed on writing anything, then do justice in this matter too | ओवैसी ने हमले पर योगी सरकार को घेरा, बोले- जब कुछ भी लिखने पर एनएसए लगा देते हैं तब इस मामले में भी इंसाफ करें

ओवैसी ने हमले पर योगी सरकार को घेरा, बोले- जब कुछ भी लिखने पर एनएसए लगा देते हैं तब इस मामले में भी इंसाफ करें

Highlightsएआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने जांच की मांग करते हुए योगी आदित्यनाथ पर व्यंग्य भी कियाओवैसी ने कहा, आपकी सरकार कुछ भी लिखने पर एनएसए लगा देती है, अब इसमें भी इंसाफ करोओवैसी ने हमले के बाद मोदी सरकार से मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा को खारिज कर दिया था

दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में हुए हमले पर गहरी नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मांग की कि वो दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें। ओवैसी ने योगी आदित्यानाथ की कार्यशैली पर तंज कसते हुए यूपी सरकार से मामले में कड़े जांच की मांग की है।

इससे पहले एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार की ओर से प्रस्ताविक जेड श्रेणी की सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया था। ओवैसी ने कहा था कि वे गोली चलाने वालो से डरकर खामोश बैठने वाले में से नहीं हैं। शुक्रवार को संसद में लोकसभा अध्यक्ष से ओवैसी ने कहा कि उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए और वे इसे खारिज करते हैं।

वहीं अब ओवैसी ने अपने ऊपर हुए हमले के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है वो यूपी के हुक्मरान हैं और उन्हें इस मामले में कड़े कदम उठाने चाहिए लेकिन इस मांग के साथ ही ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर व्यंग्य भी किया है।

ओवैसी ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से कहूंगा कि आप इसकी अच्छे से जांच कराओ, आपकी सरकार में क्रिकेट मैच के बारे में कुछ लिखने पर आपने एनएसए लगा दिया था, आपकी सरकार ने कई दिनों तक लोगों को कस्टडी में रखा। इस मामले में भी आप इंसाफ करो।" 

मालूम हो कि बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास दिल्ली लौटते समय असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हथियारबंद बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। हमले के बाद संसद में इस मामले को उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि मेरे ऊपर हमला करने वाले लोगों के पीछे किसका दिमाग है? क्या सरकार को यह पता नहीं है कि प्रयागराज में हुए एक 'धर्म संसद' में इकट्ठा हुए लोगों ने मुझे मार देने की बात कही थी।

ओवैसी ने मोदी और योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आखिर सरकार ने उन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। मुझे तो इस बात का डर है कि कहीं भारतीय राजनीति जो आज बहुसंख्यकवादी हो गई है, आने वाले वक्त में इजराइल की तरह न हो जाए। 

Web Title: Owaisi surrounded the Yogi government on the attack, said - when NSA is imposed on writing anything, then do justice in this matter too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे