केरल में पिछले 24 घंटों में 90,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई, 5,610 नए मामले आए
By भाषा | Updated: February 5, 2021 23:03 IST2021-02-05T23:03:55+5:302021-02-05T23:03:55+5:30

केरल में पिछले 24 घंटों में 90,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई, 5,610 नए मामले आए
तिरुवनंतपुरम, पांच फरवरी केरल में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 5,610 नए मामले सामने आए। राज्य सरकार ने जांच तेज कर दी है और पिछले 24 घंटों में 90,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि किसी को भी वायरस के खिलाफ अपनी सतर्कता को कम नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।
राज्य में बीमारी से 19 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,832 हो गई, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,56,421 हो गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 67,795 है।
संक्रमण से 6,653 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य भर में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,84,542 तक पहुंच गई।
पिछले 24 घंटों में, 91,931 नमूनों की जांच की गई।
राज्य में अब तक 99,48,005 नमूनों की जांच की गई है।
विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि सभी को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए और कोई भी लापरवाही स्थिति को और खराब कर देगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।