अनाथ बच्चों ने डॉक्टरों, नर्सों को हाथों से बनायी गयी राखियां, कार्ड भेजे

By भाषा | Published: August 21, 2021 06:31 PM2021-08-21T18:31:33+5:302021-08-21T18:31:33+5:30

Orphaned children sent hand made rakhis, cards to doctors, nurses | अनाथ बच्चों ने डॉक्टरों, नर्सों को हाथों से बनायी गयी राखियां, कार्ड भेजे

अनाथ बच्चों ने डॉक्टरों, नर्सों को हाथों से बनायी गयी राखियां, कार्ड भेजे

कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों समेम कई बच्चों ने कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को अपने हाथों से बनायी गयी राखी और कार्ड भेजे हैं। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दिल्ली के मैक्स अस्पताल के साकेत और गुड़गांव अस्पतालों के डॉक्टरों को इन बच्चों के हाथों बनी राखियों और कार्ड का बेहद सुन्दर सरप्राइज मिला। अस्पताल के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि भारतीय एनजीओ ‘एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेज ऑफ इंडिया’, ग्रीनफील्ड्स, फरीदाबाद के बच्चों ने दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशियालिटी और गुड़गांव स्थित मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को हाथों से बनी राखियां और कार्ड भेजे हैं। उन्होंने बताया कि एनजीओ के बच्चों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर के डॉक्टरों को भी राखियां भेजी हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में कुछ ऐसे भी जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चों ने राखियां और कार्ड भेजकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति अपना प्यार और सम्मान दर्शाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Orphaned children sent hand made rakhis, cards to doctors, nurses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे