जन हितैषी नीतियों का विरोध ही कांग्रेस की परंपरा बन गई हैः सिंधिया

By भाषा | Updated: December 27, 2020 20:44 IST2020-12-27T20:44:47+5:302020-12-27T20:44:47+5:30

Opposition to people friendly policies has become the tradition of Congress: Scindia | जन हितैषी नीतियों का विरोध ही कांग्रेस की परंपरा बन गई हैः सिंधिया

जन हितैषी नीतियों का विरोध ही कांग्रेस की परंपरा बन गई हैः सिंधिया

ग्वालियर (मप्र), 27 दिसंबर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि जनता के हितों के लिए बनाई गई योजनाओं का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा बन गई है और इसी के चलते जनता का विश्वास कांग्रेस खोती जा रही है।

इस साल मार्च में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सिंधिया ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के साथ और उनकी विभिन्न जनकल्याण नीतियों की समर्थक है।

उन्होंने कहा, ‘‘ठीक इसके विपरीत, कांग्रेस अब जनता के हितों के लिए बनाई गई योजनाओं का हर तरीके से विरोध कर रही है और यह उनकी परंपरा बन गई है। यही कारण है कि जनता का विश्वास कांग्रेस खोती जा रही है।’’

एक सवाल का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं के बीच क्या झगड़े चल रहे हैं। यह उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है। लेकिन, कांग्रेस में पहले जो लड़ाई अंदर बैठकर होती थी, वह सड़कों पर है और सब लोग देख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition to people friendly policies has become the tradition of Congress: Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे