पुणे, छह दिसंबर महाराष्ट्र के सांगली जिले में भूमि समतलीकरण कार्य के दौरान किसी विस्फोटक सामग्री में विस्फोट होने से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा शाम लगभग चार बजे तसगांव तहसील के बस्तावडे गांव में हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।’’
उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।