बुलंदशहर (उप्र), 28 दिसंबर बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार को एक ईंट भट्ठे पर एक दीवार के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मिर्जापुर गांव में तीन युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट भर रहे थे, उसी दौरान ईंट भट्ठे पर खड़ी की गई अस्थायी दीवार गिर गई। इसके नीचे दबने से वहां खड़े युवक की मौत हो गई जबकि ट्रॉली में ईंट भर रहे तीन युवक घायल हो गए।
पुलिस ने मृतक की पहचान सचिन के रूप में की है, जबकि आकाश, अर्जुन और सिंकदर घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।