जयपुर, सात मार्च जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में रविवार को तीन मंजिला भवन की एक निर्माधीन मंजिल की छत गिरने से उसके मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि आठ अन्य मजदूर घायल हो गये।
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक रामरतन चौधरी ने बताया कि सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक तीन मंजिला भवन के निर्माणाधीन मंजिल की छत गिर जाने से उसके मलबे में दबने से उत्तरप्रदेश के मजदूर रामसकल (19) की मौत हो गई जबकि आठ अन्य मजदूर घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।