गोपेश्वर, 22 नवंबर उत्तराखंड के चमोली जिले के वादू गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव में तीन दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले, शुक्रवार को एक महिला पर हमला कर भालू ने उसे मौत के घाट उतार दिया था।
वन विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि बदरीनाथ वन प्रभाग के नंदाकिनी जलागम के इलाके में यह घटना हुई जहां सुबह अपने खेत में जा रहे खिम सिंह पर भालू ने हमला कर दिया। सिंह के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कर ग्रामीण वहां पहुंचे जिससे डरकर भालू भाग गया।
हालांकि, हमले में सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती घाट क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।