गुजरात में डेढ़ किलोग्राम चरस जब्त, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 20, 2021 18:34 IST2021-11-20T18:34:24+5:302021-11-20T18:34:24+5:30

One and a half kilogram charas seized in Gujarat, two arrested | गुजरात में डेढ़ किलोग्राम चरस जब्त, दो गिरफ्तार

गुजरात में डेढ़ किलोग्राम चरस जब्त, दो गिरफ्तार

कच्छ, 20 नवंबर गुजरात के कच्छ जिले में डेढ़ किलोग्राम चरस जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मांडवी पुलिस थाने में पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद किया ।

मांडवी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने नशे की यह खेप बाडा गांव में एक व्यक्ति से खरीदी । इसके बाद हमने उसके बताये पते पर छापेमारी की और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दोनों आरोपियों के पास से डेढ़ किलोग्राम चरस जब्त किया है जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपये आंकी गयी है । दोनों के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One and a half kilogram charas seized in Gujarat, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे