लाइव न्यूज़ :

भारत में ट्विटर को बंद करने की मिली थी धमकी! जैक डॉर्सी के बयान पर मोदी सरकार का पलटवार, केंद्रीय मंत्री ने आरोपों को बताया 'सरासर झूठ'

By विनीत कुमार | Updated: June 13, 2023 11:08 IST

ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के एक बयान पर भारत में हंगामा मचा है। डॉर्सी ने एक इंटरव्यू में कहा कि किसान आंदोलन के समय और सरकार की आलोचना करने वाले कई पत्रकारों को सेंसर करने को लेकर भारत सरकार से कई अनुरोध मिले थे। इसमें ट्विटर को भारत में बैन करने तक की धमकी भी थी।

Open in App

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के उन बयानों का जोरदार खंडन किया जिसमें सरकार की आलोचना करने वाले और किसानों आंदोलन पर रिपोर्टिंग करने वाले अकाउंट्स को सेंसर करने के 'अनुरोध मिले थे'। जैक डोर्सी ने अपने बयान में यह तक कहा था भारत में ट्विटर को बंद करने तक की धमकी दी गई थी।

डॉर्सी के इस बयान पर केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर इसे पूरी तरह झूठा करार दिया। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, यह सरासर झूठ है, शायद ट्विटर के इतिहास के उस बेहद संदिग्ध दौर को छुपाने का प्रयास।' साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी जेल नहीं गया और न ही ट्विटर बंद हुआ।

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, 'डॉर्सी के ट्विटर में भारतीय कानून की संप्रभुता को स्वीकार करने में समस्या थी।उसने ऐसा व्यवहार किया जैसे भारत के कानून उस पर लागू नहीं होते। एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में भारत को यह सुनिश्चित करने का अधिकार है कि भारत में काम करने वाली सभी कंपनियां उसके कानूनों का पालन करें। जनवरी 2021 में विरोध प्रदर्शनों के दौरान, बहुत सारी गलत सूचनाएँ और यहाँ तक कि नरसंहार की रिपोर्टें भी आईं, जो निश्चित रूप से फर्जी थीं। भारत सरकार को मंच से गलत सूचनाओं को हटाने के लिए बाध्य होना पड़ा क्योंकि इसमें फर्जी खबरों के आधार पर स्थिति को और भड़काने की क्षमता थी।'

 जैक डॉर्सी ने क्या कहा था, जिस पर मचा विवाद?

इससे पहले सोमवार को यूट्यूब चैनल 'ब्रेकिंग पॉइंट्स' पर एक इंटरव्यू में जैक डोर्सी से पूछा गया कि क्या उन्होंने विदेशी सरकारों से किसी तरह के दबाव का सामना किया है। इसके जवाब में डॉर्सी ने कहा, 'उदाहरण के लिए, भारत। भारत उन देशों में से एक है, जिनके पास किसानों के आंदोलन और कुछ विशेष पत्रकारों के लिए अनुरोध था जो सरकार की आलोचना कर रहे थे, ऐसा कहा गया कि 'हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे'...'हम आपके कर्मचारियों के घरों पर छापा मारेंगे', जो उन्होंने किया; 'अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो हम आपके कार्यालय बंद कर देंगे'। और यह भारत है, जो एक लोकतांत्रिक देश है।'

साल 2021 में ट्विटर के सीईओ के रूप में पद छोड़ने वाले जैक डोर्सी ने तुर्की और नाइजीरिया की सरकारों का भी हवाला दिया, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में कई मौकों पर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्रतिबंधित किया। उन्होंने कहा कि तुर्की ने भारत की तरह व्यवहार किया। डॉर्सी के इस बयान को कई कांग्रेसी नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

टॅग्स :ट्विटरकिसान आंदोलननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई