लाइव न्यूज़ :

छावला रेपकांड के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली माफी पर कपिल मिश्रा ने कहा, "कैसे रुक जाएं देश में बलात्कार जब न्याय व्यवस्था का ये हाल"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 8, 2022 12:12 IST

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के चर्चित छावला रेपकांड में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषियों को रिहा किये जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी कोर्ट में रोजाना ही ऐसे निराशाजनक फैसले हो रहे हैं, जो किसी अपराध से कम नहीं हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकपिल मिश्रा ने छावला रेपकांड में दोषियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहा करने पर खड़ा किया गंभीर सवालकपिल मिश्रा ने कहा कि वही सबूत, वही गवाह, हाईकोर्ट से मौत और सुप्रीम कोर्ट से बाइज़्ज़त रिहाईकिरण नेगी रेपकांड तो एक बार हुआ लेकिन न्यायपालिका तो हर दिन ऐसे जघन्य अपराध कर रही है

दिल्ली: कपिल मिश्रा ने राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित छावला रेपकांड में दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से रिहा किये जाने पर निराशा जाहिर करते हुए न्यायिक प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़ा किया है। कपिल मिश्रा ने समान सबूतों और गवाहों के आधार पर हाईकोर्ट औऱ सुप्रीम कोर्ट के फैसले में भारी अंतर और मौत की सजा से रिहाई के आदेश पर आश्चर्य प्रगट करते हुए कहा कि हमारी कोर्ट में रोजाना ही ऐसे निराशाजनक फैसले हो रहे हैं, जो किसी अपराध से कम नहीं हैं।

कपिल मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते सोमवार को दिये फैसले पर अपनी असहमति जताते हुए ट्वीट किया है और कहा है, "वही सबूत, वही गवाह। हाईकोर्ट से सजा-ए-मौत, सुप्रीम कोर्ट से बाइज़्ज़त बरी। कैसे रुक जाएं देश में बलात्कार जब न्याय व्यवस्था का ये हाल है। अपराधियों ने तो किरण नेगी का बलात्कार और हत्या एक बार की, न्यायपालिका तो ये जघन्य अपराध हर दिन कर रही है।"

किरन नेगी रेप और हत्याकांड देश की राजधानी दिल्ली को वह चर्चित मामला है, जो अपराधियों द्वारा नजफगढ़ इलाके के छावला में उसी साल को अंजाम दिया गया था, जिस साल निर्भया रेपकांड हुआ था। 09 फरवरी 2012 को तीन युवकों ने 19 साल की किरन नेगी का उस समय अपहरण करके गैंगरेप किया था. जब को काम करके घर वापस लौट रही थी।

आरोपियों ने किरन नेगी के साथ न केवल गैंगरेप किया, बल्कि उसके साथ बर्बरता की और अंत में उसकी हत्या करके दिल्ली के नजदीक हरियाणा के खेत में शव को फेंक दिया। मामले दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि उसने दो दिन बाद बरामद हुए किरण नेगी के कस में पेशेवर तरीके से काम नहीं किया, जिस कारण कोर्ट में आरोपी तरह-तरह से कानून को छकाते रहे लेकिन निचली अदालत ने आरोपियों के सारे पैतरों को खारिज करते हुए उन्हें दोषी करार देते हुए मौत की सजा दी, जिसे हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा।

फासी की सजा पाये दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई और खुद को बेगुनाह बताया। किरन नेगी के परिजनों ने भी आोरपियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन सुप्रीम कोर्ट में करीब 8 साल चले इस केस में किरन नेगी के परिजनों के हाथ निराशा लगी और सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए तीनों दोषियों को रिहा करने का आदेश दे दिया।

किरण नेगी मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी, जो अपन परिवार के साथ दिल्ली के नजफगढ़ में रहती थी। 9 फरवरी 2012 की रात करीब 8.30 बजे किरण गुडगांव स्थित एक कम्पनी से अपना काम खत्म करके तीन सहेलियों के साथ छावला कला कालोनी लौट रही थी कि रास्ते में तीन युवकों ने उसे कार में अगवा कर लिया।

तीनों अपराधियों ने किरन के साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं अपराधियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए किरन की आंख और कान में तेज़ाब डाल दिया। मौत के घाट उतारने के बाद उन्होंने किरण की लाश लावारिस जगह पर फेंककर भाग गये थे।

टॅग्स :कपिल मिश्ररेपदिल्लीसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई