लाइव न्यूज़ :

भारत में कोरोना का प्रमुख वैरिएंट बना ओमीक्रोन, जारी है डेल्टा का प्रकोप : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 27, 2022 18:37 IST

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल में अभी 3 लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं, आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में 1-2 लाख सक्रिय मामले हैं। देश में 551 ज़िलों में केस पॉजिटिविटी 5% से ज़्यादा है।

Open in App
ठळक मुद्दे27 जनवरी तक भारत में कोरोना के 22,02,472 सक्रिय मामले हैं। मामले की सकारात्मकता दर 17.75% (पिछले एक सप्ताह में) है। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन का कहर जारी है। ऐसे में केंद्र सरकार ने इस महामारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सरकार का कहना है कि अब देश में कोरोना के मामलों में अब ओमीक्रोन के ज्यादा केस हैं। यही नहीं, अब ये वैरिएंट प्रमुख बन गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई। रिपोर्ट में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के हवाले से कहा गया कि पिछले एक महीने में भारत में जितने भी मामले सामने आए हैं, उसमें से अधिकांश मामले ओमीक्रोन के हैं। हालांकि, सरकार ने ये भी माना कि अभी भी डेल्टा वैरिएंट के बड़ी तादाद में मरीज देश में मौजूद हैं। यही नहीं,। इसका प्रकोप भी अभी जारी है।

वहीं, अपनी बात को जारी रखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "27 जनवरी तक भारत में कोरोना के 22,02,472 सक्रिय मामले हैं। मामले की सकारात्मकता दर 17.75% (पिछले एक सप्ताह में) है। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 3 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। पिछले एक हफ़्ते में देश में प्रतिदिन औसतन लगभग 3 लाख मामले रिपोर्ट किए गए हैं, संक्रमण अभी भी बहुत ज़्यादा है। देश में पिछले एक हफ़्ते में केस पॉजिटिविटी लगभग 17.75 फीसदी रही। कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल में अभी 3 लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं, आंध्र प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में 1-2 लाख सक्रिय मामले हैं। देश में 551 ज़िलों में केस पॉजिटिविटी 5 फीसदी से ज़्यादा है।"

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 86 हजार 384  नए मामले सामने आए हैं। दैनिक संक्रमण दर भी 16.1 प्रतिशत से ऊपर 19.5 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 573 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। इससे देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 91 हजार 700 हो गई है। राहत की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना के देश में तीन लाख से कम नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 306357 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 76 लाख 77 हजार 328 हो गई है। एक्टिव केस भी देश में पिछले 24 घंटे में कम हुए हैं।  सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में 20546 की कमी आई है और अब देश में कुल एक्टिव मरीज 2202472 हैं। इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन की 163 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। कल 22 लाख 35 हजार 267 डोज लगाए गए। साथ ही 14 लाख 62 हजार 261 कोरोना सैंपल के टेस्ट भी बुधवार को किए गए।

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)कोरोना वायरसHealth Departmentकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

स्वास्थ्यजम्मू कश्मीर में एचआईवी मामलों में लगातार वृद्धि: तीन महीने में 117 मरीज पंजीकृत

स्वास्थ्यनेत्र प्रत्यारोपण से दृष्टिहीन मरीज अब फिर से कर सकते हैं पढ़ाई, लोगों का पहचान सकते हैं चेहरा

भारतमध्यप्रदेश: सोनोग्राफी सेवाओं के लिए 87 मेडिकल ऑफिसर हुए अधिकृत, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण कदम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई