लाइव न्यूज़ :

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का राष्ट्रपति भवन में हुआ भव्यता के स्वागत, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

By अंजली चौहान | Updated: December 16, 2023 14:51 IST

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक शुक्रवार को तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

Open in App

नई दिल्ली: ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ओमान सुल्तान के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहें।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे भारत में आपका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आज ओमान-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 26 साल बाद ओमान के सुल्तान राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं और मुझे यह अवसर मिला है। आपका स्वागत है। भारत के लोगों की ओर से, मैं आपका स्वागत करता हूं...।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सुल्तान का स्वागत किया। इसके बाद सुल्तान ने संयुक्त रक्षा सेवाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।

इसके बाद, मोदी और सुल्तान द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे। प्रधानमंत्री सुल्तान हैथम बिन तारिक के सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे।

गौरतलब है कि तारिक शुक्रवार को तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर सुल्तान भारत आये।

इससे पहले, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ओमान के सुल्तान की यात्रा से दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक का पहली बार नई दिल्ली पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारत की राजकीय यात्रा, हवाई अड्डे पर @MOS_MEA द्वारा स्वागत किया गया। बागची ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया, ''यह यात्रा भारत और ओमान के बीच दीर्घकालिक मित्रता और सहयोग को और मजबूत करेगी और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी।''

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओमान के सुल्तान की पहली राजकीय यात्रा नई दिल्ली और मस्कट के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

कैसे है भारत और ओमान के संबंध?

भारत और ओमान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता है। इसके अलावा, भारत और ओमान के बीच लोगों के बीच संपर्क का पता 5,000 साल पुराना लगाया जा सकता है।

दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध 1955 में स्थापित हुए और 2008 में इसे रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया गया।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीOmanराष्ट्रपति भवनदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई