‘धोती-साड़ी योजना’ का लाभ अब झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को भी मिलेगा
By भाषा | Updated: November 13, 2021 01:16 IST2021-11-13T01:16:35+5:302021-11-13T01:16:35+5:30

‘धोती-साड़ी योजना’ का लाभ अब झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को भी मिलेगा
रांची, 12 नवंबर झारखंड सरकार ने शुक्रवार को निर्णय लिया कि राज्य सरकार की ‘धोती-साड़ी वितरण योजना’ का लाभ झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र परिवारों को भी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।
राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार ‘सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना’ का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कवर होने वाले राज्य के सभी पात्र गृहस्थों एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभान्वित परिवारों के अलावा अब झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र परिवारों को भी देगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।