लाइव न्यूज़ :

खुशखबरी! अब दिल्ली से मेरठ मिनटों में पहुंचेंगे यात्री, 'नमो भारत रेल' आज से शुरू; जानें किराया

By अंजली चौहान | Updated: January 5, 2025 07:53 IST

Namo Bharat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को दिल्ली-मेरठ नई नमो भारत रेलगाड़ी का उद्घाटन करेंगे,

Open in App

Namo Bharat: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अब मेरठ की दूरी घंटों में नहीं मिनटों में पूरी की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच 13 किलोमीटर लंबे मार्ग का उद्घाटन करेंगे, जो गाजियाबाद के रास्ते राजधानी और मेरठ के बीच की यात्रा को चिह्नित करेगा, जिसमें केवल 40 मिनट लगेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को दोपहर करीब 12:15 बजे दिल्ली में ₹12,200 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।"

यह नया शुभारंभ राजधानी दिल्ली में पहली नमो भारत कनेक्टिविटी को भी चिह्नित करेगा।

पीएमओ की विज्ञप्ति में कहा गया है, "इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी और लाखों लोगों को बेजोड़ सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ-साथ हाई-स्पीड और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।" साहिबाबाद पहला स्टेशन है, और मेरठ दिल्ली-मेरठ रैपिड रूट पर आखिरी स्टेशन है। मेरठ मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 42 किलोमीटर के रूट पर वर्तमान में नौ परिचालन स्टेशन हैं। इसके जुड़ने से इसकी पहुंच 55 किलोमीटर और दो और स्टेशन तक बढ़ जाएगी।

नमो भारत की आधिकारिक वेबसाइट के नक्शे के अनुसार, ट्रेन लाइन को जंगपुरा से सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार होते हुए साहिबाबाद तक बढ़ाया जाएगा। दूसरी तरफ, इसे शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम होते हुए मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो तक विस्तारित करने की योजना है।

कितना होगा किराया?

न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का मार्ग किराया मानक कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 255 रुपये है।

रविवार को शाम 5 बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए उपलब्ध होंगी।

नमो भारत ट्रेनों में महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांग यात्रियों के लिए आरक्षित सीटें होंगी।

नई नमो भारत ट्रेनों में महिलाओं के लिए एक समर्पित कोच भी होगा।

निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था होगी।

शौचालय होंगे। 

रैंप होंगे। 

दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए स्पर्शनीय पथ। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध होंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीRailwaysदिल्लीमेरठ
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई