नोएडा: थाना बिसरख क्षेत्र के इटेहड़ा गोल चक्कर के पास दर्जनभर दुकानों में गुरुवार (6 अगस्त) रात आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के इटेहड़ा गोल चक्कर के पास अंकुर इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में गुरुवार रात को आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास की दर्जन भर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस घटना में करोड़ों रुपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ,फर्नीचर के समान तथा खेलकूद का सामान आदि जल कर राख हो गया।
गुजरात के अहमदाबाद में भी कोविड-19 के अस्पताल में लगी आग
गुरुवार को यह आग की दूसरी घटना है। इससे पहले, गुरुवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक कोविड-19 (Covid-19) के अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है। ये आग शहर के श्रेय अस्पताल के आईसीयू में लगी। ये अस्पताल शहर में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया है।