नोएडा (उप्र), चार दिसंबर बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर घूमने वाले 694 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। इनसे पुलिस ने 69,800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहनकर चलने वाले 694 लोगों का शुक्रवार को पुलिस ने चालान किया है। इनसे 69,800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।