लाइव न्यूज़ :

जब तक मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तब तक कोई घोटाला नहीं कर सकता, लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By शिवेंद्र राय | Updated: August 27, 2022 13:47 IST

लखनऊ से सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही कहा कि अब भारत मजबूत है, देश पर कोई गलत नजर नहीं डाल सकता। जब तक हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं तब तक कोई घोटाला नहीं कर सकता।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने कभी किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया- राजनाथ सिंहजब तक मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तब तक कोई घोटाला नहीं कर सकता- राजनाथ सिंहसीना ठोक के कहिए आप सब सुरक्षित हैं- राजनाथ सिंह

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कई विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया। विकास योजनाओं की आधारशिला रखते हुए राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिस तरह से यहां विकास का कार्य किया है और कानून-व्यवस्था बनाई है उसकी जितनी में प्रशंसा की जाए वह कम है। 

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम  हो रहा है, वह दिन दूर नहीं कि हमारा उत्तर प्रदेश न्यू जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हिंदुस्तान के सभी राज्यों से आगे होगा। हमारी कोशिश होगी कि लखनऊ में जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम रोल ऑउट हो जाए। जब भी 2G,3G,4G,5G स्पेक्ट्रम की बात आती है तो हमें कांग्रेस के समय के घोटाले की याद आती है, लेकिन आप आश्वस्त रहना जब तक हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं तब तक कोई घोटाला नहीं कर सकता।"

अपने लखनऊ दौरे पर राजनाथ सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित स्व. प्रमिला श्रीवास्तव फाउंडेशन के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम  में राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या जो जवान देश की रक्षा में शहीद हुए उनके संस्मरण के कार्यक्रमों में जाता हूं तो खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं। स्वतंत्रता सेनानियों की हसरत यह थी कि भारत सशक्त, समृद्ध और स्वाभिमानी बने। भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा, भारत को यदि कोई चोट करने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब देगा।"

लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी उपस्थित रहे। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने कभी किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया है। हमें अपने देश के जवानों और सेना पर गर्व करना चाहिए। मैं देश को पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहता हूं, सीना ठोक के कहिए आप सब सुरक्षित हैं।

टॅग्स :राजनाथ सिंहRajnath Union Defenseनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक