लाइव न्यूज़ :

राजनीति में घमंड किसी का नहीं रहता : गहलोत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 16:07 IST

Open in App

जयपुर, 15 अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह के बाद केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि घमंड की राजनीति ज्यादा लंबे समय नहीं चलती तथा जनता समय आने पर सबक सिखाएगी।

गहलोत ने संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान केंद्र पर आरोप लगाया कि न्यायपालिका, आयकर विभाग, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सब पर दबाव है और राजनीतिक मकसद की पूर्ति के लिए छापे डलवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इतने घंमड में नहीं रहना चाहिए.. जनता सब समझती है.. घमंड राजनीति में किसी का नहीं रहता.. जनता बहुत समझदार है..देश की जनता समय आने पर सबक सिखाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह देश ऐसे ही अंखड नहीं रहा है। 74 साल के दौरान दो-दो प्रधानमंत्रियों की शहादत हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया। राजीव गांधी शहीद हो गए...यह देश ऐसे ही अंखड नहीं रहा है।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘ चाहे विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री हो या कोई भी हो, अगर शपथ के अनुसार आचरण करेंगे, व्यवहार करेंगे, सोच रखेंगे, फैसले करेंगे तो देश में कोई दिक्कत नहीं आएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये (केंद्र में सत्ता पक्ष) ऐसे लोग हैं जिन्होंने यह तय कर रखा है कि वे हठधर्मिता से राज करेंगे और परवाह किसी की नहीं करेंगे। चाहे कोरोना प्रबंधन का मामला हो, या टीकाकरण का मामला हो, आज पूरा देश दुखी है।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘ये (आजादी के) 75वें वर्ष का अवसर आया है, इसमें हम लोग संकल्प लें कि हम संविधान की रक्षा करेंगे।’’

वहीं, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘आज देश में ऐसी ताकतें केन्द्रीय सत्ता में बैठी हैं जिनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान के तहत निर्मित संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर उनकी स्वायत्तता का हनन कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ असहमति व्यक्त करने पर देशद्रोही करार दिया जाने लगा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता किसान 10 माह से तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने की माँग को लेकर सडक़ों पर संघर्ष कर रहा है, किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा समाधान निकालने की जगह आंदोलन को दबाने के हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच