लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर RJD ने खोला मोर्चा, कहा- साजिश के तहत की गई कटौती
By एस पी सिन्हा | Updated: July 24, 2019 17:51 IST2019-07-24T17:51:26+5:302019-07-24T17:51:26+5:30
भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि क्या लालू यादव को सिर्फ स्टेट्स सिंबल के लिए सुरक्षा बरकरार रखना चाहते हैं जब वो जेल में है तब उनको सुरक्षा क्यूं दी जाए?

File Photo
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, चिराग पासवान और राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा में कटौती किए को लेकर बिहार में सिसायत जारी है. इस मामले पर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. लालू यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव को जान का खतरा है. बावजूद इसके साजिश के तहत लालू यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है.
वहीं, भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि क्या लालू यादव को सिर्फ स्टेट्स सिंबल के लिए सुरक्षा बरकरार रखना चाहते हैं जब वो जेल में है तब उनको सुरक्षा क्यूं दी जाए?
इधर, इस मामले पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि समय-समय पर केंद्रीय गृह मंत्रालय नेताओं की सुरक्षा का आकलन करती है. आकलन के हिसाब से ही सुरक्षा दी जाती है और कटौती की जाती है. इस मामले को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.
यहां बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई नेताओं को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा प्राप्त) से हटा दिया है. इसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी के भाजपा के नेता संगीत सोम, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा घटा दी गई है.
यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, लोजपा सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की गई है. गृह मंत्रालय ने बडे नेताओं को मिलने वाली सुरक्षा की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया. मंत्रालय के आदेश के बाद इन सभी नेताओं को अब सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा नहीं दी जाएगी.