राहुल ने दिया सूरत के कारोबारियों का हवाला, पत्रकारों ने कांग्रेस अध्यक्ष को दिखाया आईना

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 20, 2018 02:52 PM2018-07-20T14:52:00+5:302018-07-20T14:58:11+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी ने 18 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिस पर शुक्रवार को बहस हो रही है। बहस के बाद मत विभाजन होगा।

No Confidence Motion rahul gandhi cited surat businessmen against narendra modi but fact is otherwise | राहुल ने दिया सूरत के कारोबारियों का हवाला, पत्रकारों ने कांग्रेस अध्यक्ष को दिखाया आईना

rahul gandhi

नई दिल्ली, 20 जुलाई: लोक सभा में विपक्ष द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पहल हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी जनता पर जुमला स्ट्राइक करते हैं।  मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाली पार्टी टीडीपी के सांसद जयदेव गल्ला ने विपक्ष की तरफ से भाषण की शुरुआत की। उनके बाद बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने अपना भाषण पेश किया। सिंह के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हुए। राहुल ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी द्वारा हर नागरिक के बैंक अकाउंट 15 लाख रुपये जमा करने राहुल ने कहा, "आप 21वीं सदी के राजनीतिक हथियार के शिकार हो गये और आप ऐसे अकेले नहीं हैं। इस राजनीतिक हथियार को जुमला स्ट्राइक कहते हैं।"

राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले लोक सभा चुनाव के प्रचार के दौरान जनता से हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था। राहुल ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार मझोले और छोटे उद्योग-धन्धों से मिलता है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर 2016 को लागू किए गये नोटबंदी और जीएसटी की वजह से छोटे और मझोले उद्योगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। राहुल ने कहा कि गुजरात दौरे में सूरत के कारोबारियों ने उनसे कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

लेकिन क्या सचमुच सूरत के व्यापारियो में पीएम मोदी के इस फैसले के प्रति नाराजगी है? आंकड़े राहुल गांधी के बयान की पुष्टि नहीं करते। हाल ही में हुए गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान सूरत जिले की 16  विधान सभा सीटों में से 15 पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली थी। यानी सूरत इलाके में बीजेपी के सामने कांग्रेस कहीं भी नहीं थी।

राहुल के इस बयान पर कई पत्रकारों ने भी चुटकी ली है। एनडीटीवी की पत्रकार सुनेत्रा चौधरी ने लिखा है, "पता नहीं सूरत के कारोबारी राहुल गांधी के लिए अच्छा  उदाहरण हैं या नहीं। क्या ये सच नहीं है गुजरात में इस इलाके में कांग्रेस की सबसे खराब हालत रही थी।"



 

बज़ट सत्र 2018 में संसद के 250 घण्टे हो गए थे बर्बाद, क्या मॉनसून सत्र का भी वही हाल होगा?

पत्रकार रूही तिवारी ने भी राहुल द्वारा सूरत के कारोबारियों का उदाहरण देने पर ट्वीट किया। रूही ने लिखा, "राहुल गांधी ने दावा किया कि वो सूरत गये थे तो उनसे कहा गया कि नोटबंदी और जीएसटी से उन्हें सबसे ज्यादा धक्का लगा है। ख़ैर, गुजरात चुनाव में सूरत में बीजेपी ने 16 में 15 सीटें जीत कर सूपड़ा साफ कर दिया था।"


राहुल ने आज संसद में आक्रामक और मजेदार भाषण दिया। पीएम मोदी को गले लगाकर और उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आँख मारकर उन्होंने लोगों का दिल भी जीता लेकिन उनकी टीम को सूरत जैसी तथ्यात्मक बारीकियों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: No Confidence Motion rahul gandhi cited surat businessmen against narendra modi but fact is otherwise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे