Lok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, जबकि मोदीजी एक गरीब चाय बेचने वाले के घर पैदा हुए हैं", अमित शाह का कांग्रेस नेता पर सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 27, 2024 09:39 AM2024-05-27T09:39:39+5:302024-05-27T09:44:38+5:30

अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जब देश का तापमान बढ़ता है तो कांग्रेस नेता छुट्टी मनाने विदेश चले जाते हैं, जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पिछले 23 साल से कोई छुट्टी नहीं ली है।

Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Baba was born with a silver spoon in his mouth, while Modiji was born in the house of a poor tea seller", Amit Shah's direct attack on the Congress leader | Lok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, जबकि मोदीजी एक गरीब चाय बेचने वाले के घर पैदा हुए हैं", अमित शाह का कांग्रेस नेता पर सीधा हमला

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने कहा कि जब देश का तापमान बढ़ता है तो राहुल गांधी छुट्टी मनाने विदेश चले जाते हैंउन्होंने कहा कि राहुल गांधी के उलट पीएम मोदी ने पिछले 23 साल से कोई छुट्टी नहीं ली है राहुल बाबा मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए, जबकि मोदीजी एक चाय बेचने वाले के घर पैदा हुए

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि इस आम चुनाव में लोगों को कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच किसी एक को चुनना होगा।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे हैं, जो देश का तापमान बढ़ते ही छुट्टी मनाने विदेश चले जाते हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने पिछले 23 साल से कोई छुट्टी नहीं ली है और हर साल की दीवाली भी सीमा पर जवानों के साथ मनाते हैं।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर और सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भभुआ में एक के बाद एक चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे, जबकि मोदीजी अत्यंत पिछड़े वर्ग के एक गरीब चाय बेचने वाले के घर पैदा हुए थे।

इसके साथ अमित शाह ने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन 12 लाख करोड़ रुपये के विभिन्न घोटालों में शामिल नेताओं का एक समूह है, जबकि मोदी का बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में 23 साल का पूरा राजनीतिक करियर बेदाग है।

केंद्रीय मंत्री शाह ने दावा किया कि इंडिया गुट में एकजुट नेतृत्व का अभाव है और इसके प्रमुख लोग एक-एक साल के प्रधानमंत्रित्व की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "ऐसी व्यवस्था कभी भी पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे आतंकवाद को हराने में सक्षम और मजबूत सरकार नहीं दे सकती।"

अमित शाह ने पाकिस्तान के परमाणु बमों से डरने के लिए कांग्रेस पर हमला किया और कहा, "एनडीए सरकार, जिसने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर दावा करेगी, जो हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा।"

भाजपा नेता शाह ने आत्मविश्वास से कहा कि एनडीए पहले ही लोकसभा चुनाव में 270 से अधिक सीटें हासिल कर चुका है। उन्होंने लालूजी की पार्टी और राहुल बाबा की संभावनाओं को खारिज करते हुए उन्हें न्यूनतम सीटें मिलने की भविष्यवाणी की।

अमित शाह ने 4 जून को एनडीए की '400 पार' जीत की भविष्यवाणी की, जिससे मोदी का दोबारा चुनाव सुनिश्चित होगा।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Baba was born with a silver spoon in his mouth, while Modiji was born in the house of a poor tea seller", Amit Shah's direct attack on the Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे