Top 5 Share Today: भारती एयरटेल, भारती एयरटेल के शेयर बनाएंगे मालामाल, ब्रोकरेज ने दी ये सलाह, जानें

By आकाश चौरसिया | Published: May 27, 2024 09:58 AM2024-05-27T09:58:17+5:302024-05-27T10:12:56+5:30

Top 5 Share Today: अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो सोमवार का दिन आपके लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है।

Top 5 Share Today Bharti Airtel Bharti Airtel shares will make you rich brokerage gave this advice | Top 5 Share Today: भारती एयरटेल, भारती एयरटेल के शेयर बनाएंगे मालामाल, ब्रोकरेज ने दी ये सलाह, जानें

फाइल फोटो

Highlightsआज इन शेयरों में बिना झिझक के करें निवेशआप कमाएंगे मोटा मुनाफायहां पढ़ें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Top 5 Share Today: आप अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो सोमवार का दिन आपके लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे में आप इन 5 स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा होगा। 

भारती एयरटेल
सबसे पहले इस फेहरिस्त में भारती एयरटेल के शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी। इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से भारती एयरटेल के एक शेयर को आप 1389 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 1354 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1425 रुपये और दूसरा टारगेट 1458 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 1388.50 रुपए रह सकता है। 

एबीसी कैप्टिल
इस क्रम में दूसरा स्टॉक एबीसी कैप्टिल शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। आप एक शेयर को 229 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 218 रुपए है, पहला टारगेट 240 रुपए और दूसरा टारगेट 252 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 228.55 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ सकते हैं। कॉन्सलिडेशन ब्रेकआउट का तात्पर्य है कि यह अपने मार्क से पार कर जाए और मार्केट में नया रुख देखने को मिले। 

IGL   
इसके बाद IGL के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 460 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 443 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 477 रुपये और 495 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 460.75 रुपये रह सकता है। वहीं, IGL में बढ़ते हुए भाव के साथ आज वे सभी निवेशक निवेश कर सकते हैं, जो बढ़ते भाव का इंतजार कर रहे थे।

PTC 
PTC में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 232 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 225 रुपये, पहला टारगेट 239 रुपये और दूसरा टारगेट 245 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 231.40 है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है जब किसी परिसंपत्ति की कीमत अपने लिमिट क्षेत्र से ऊपर चली जाती है, या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है।

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड
वहीं, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 389 रुपये, स्टॉपलॉस 373 रुपये, पहला टारगेट 405 रुपये और दूसरा टारगेट 420 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 388.45 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,850 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,780 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 23,080 और दूसरा रेसिसटेंस 23,150 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 48,500 और दूसरा सपोर्ट लेवल 48,300 रहेगा। पहला रेसिसटंस 49,300 और दूसरा रेसिसटेंस 49,550 रहगेा।

Web Title: Top 5 Share Today Bharti Airtel Bharti Airtel shares will make you rich brokerage gave this advice

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे