लाइव न्यूज़ :

No-confidence Motion: "मणिपुर हिंसा से निपटने में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल रही है", महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 10, 2023 15:13 IST

नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार की जमकर मज्जमत की।

Open in App
ठळक मुद्देअविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने की केंद्र सरकार की मज्जमत कीमोइत्रा ने कहा कि देश ने पिछले कई दशकों में इस तरह की मारकाट और हिंसा नहीं देखी हैहिंसा में साठ हजार लोग विस्थापित होकर राहत कैंपों में रह रहे हैं, ऐसा किस राज्य ने देखा है?"

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार की जमकर मज्जमत की। तृणमूल नेत्री महुआ मोइत्रा ने लोकसभा भाजपा पर बेहद जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि देश ने पिछले कई दशकों में इस तरह की मारकाट और हिंसा नहीं देखी है।

तृणमूल सांसद ने इस राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित बताते हुए कहा, "मणिपुर में हुई भयावह हिंसा का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते तीन महीने में छह हजार पांच सौ एफआईआर दर्ज हुए हैं, क्या देश में ऐसा कोई राज्य है, जिसने ऐसे हालात देखे हैं? उपद्रवियों ने दंगे में चार हजार घरों को बर्बाद किया, आगजनी और तोड़फोड़ की। हिंसा में साठ हजार लोग विस्थापित होकर राहत कैंपों में रह रहे हैं। ऐसा किस राज्य ने देखा है?"

तृणमूल नेता मोइत्रा ने गुरुवार को  अविश्वास प्रस्ताव पर हो रहे बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा से निपटने में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा, "यह अविश्वास प्रस्ताव संख्या के आधार पर इस सरकार को हराने के लिए नहीं, बल्कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'चुप्पी' तोड़ने के लिए लाया गया है।"

मोइत्रा ने कहा कि मणिपुर तीन महीने से जल रहा है और पीएम खामोश हैं, वो विदेश की सैर कर रहे हैं। ऐसे देश नहीं चल सकता है। पिछले कुछ दशकों से किसी भी राज्य में इस तरह की क्रूर हिंसा नहीं देखी है। जहां महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय बर्ताव किया गया कि देश ही नहीं पूरा विश्व शर्मसार है और इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। बीते मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की। पिछले दो दिनों से संसद में मणिपुर में जातीय झड़पों पर सरकार और विपक्ष के नेताओं द्वारा तीखी चर्चा देखी गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में भाग लिया और सुपरीम कोर्ट के आदेश के बाद संसद में दाकिल होने वाले राहुल गांधी ने अपने पहले भाषण में सरकार पर तीखा हमला बोला और उस पर मणिपुर को दो हिस्सों में "बांटने" का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा की राजनीति ने भारत की "हत्या" की है।

टॅग्स :अविश्वास प्रस्तावमहुआ मोइत्रामोदी सरकारलोकसभा संसद बिलTrinamoolमणिपुरManipur
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई