योगी आदित्यनाथ के हिंदू राष्ट्र के खुले समर्थन पर नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2023 03:45 PM2023-02-17T15:45:20+5:302023-02-17T15:57:55+5:30

हिंदू राष्ट्र को लेकर बिहार के सीएम ने कहा कि, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात को छोड़कर किसी की बात को नहीं सुनना चाहिए। अगर कोई कुछ बोलता है तो समझिए कि वो देश को खत्म करना चाहता है। यह संभव नहीं है। अंत में गांधी जी की हत्या भी कर दी गयी।’’

Nitish Kumar said Concept of Hindu Rashtra against Mahatma Gandhi's ideals | योगी आदित्यनाथ के हिंदू राष्ट्र के खुले समर्थन पर नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ

योगी आदित्यनाथ के हिंदू राष्ट्र के खुले समर्थन पर नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ

Highlightsहिंदू राष्ट्र के योगी के समर्थन पर नीतीश से सवाल पूछा गया था।नीतीश ने कहा, इसकी अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ है।लोगों को जो बोलना है बोलते रहें, लोकसभा चुनाव में जनता फैसला करेगीः नीतीश

पटनाः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदू राष्ट्र के खुले समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि इसकी अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ है। हिंदू राष्ट्र के योगी के समर्थन पर नीतीश से सवाल पूछा गया था जिसपर उन्होंने कहा, ‘यह भारत देश है, यहां यह संभव नहीं है। विभिन्न धर्म को मानने वाले लोग यहां रहते हैं। इस देश के बारे में अगर कोई कुछ बोलता है तो उसका कोई महत्व नहीं है ।’ गौरतलब है कि एक निजी टीवी कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा था कि  'भारत एक हिन्दू राष्ट्र है...था...और रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला हर नागरिक हिन्दू है। इसे धर्म, जाति और मजहब के हिसाब से नहीं देखना चाहिए।'

बिहार के सीएम ने कहा कि, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात को छोड़कर किसी की बात को नहीं सुनना चाहिए। अगर कोई कुछ बोलता है तो समझिए कि वो देश को खत्म करना चाहता है। यह संभव नहीं है। अंत में गांधी जी की हत्या भी कर दी गयी।’’ नीतीश ने कहा, ‘‘बापू की बातों पर ही हमलोग आगे काम कर रहे हैं। उन्होंने जो देश के बारे में कहा है उसी को लेकर देश को आगे बढ़ना है। बाकी लोगों को जो बोलना है बोलते रहें, लोकसभा चुनाव में जनता फैसला करेगी।’’

प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा सरकार को किसान विरोधी बताने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग क्यों किसी के बयान का नोटिस ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और कृषि रोडमैप बनाकर कृषि के क्षेत्र में विकास के कई काम किए गए हैं। हर क्षेत्र में तरक्की हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समाधान यात्रा के दौरान हम घूमकर लोगों से बात कर रहे थे कि और क्या करने की जरुरत है। बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए हमलोग लगातार काम करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया जा रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी को कुछ बोलना है वो बोलता रहे उस बयान का कोई मतलब नहीं। हमलोगों ने शुरू से ही कब क्या-क्या काम किया है, किन-किन क्षेत्रों में कितना काम किया है पता कर लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शहर और गांव में कितना विकास हुआ है सब दिख रहा है। राज्य सरकार ने अपने संसाधनों के बल पर राज्य में विकास का काम किया है। कोई मेरे खिलाफ बोलेगा तो अपनी पार्टी का नेता बनेगा, जनता का नेता नहीं बनेगा। हमलोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जनता के हित में काम कर रहे हैं। हमलोगों के खिलाफ कोई बोलता है तो बोलता रहे। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Nitish Kumar said Concept of Hindu Rashtra against Mahatma Gandhi's ideals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे