लाइव न्यूज़ :

नीतीश सरकार अल्पावास गृहों में ट्रांसजेंडर को सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात करने पर कर रही है विचार

By एस पी सिन्हा | Updated: July 18, 2018 20:33 IST

राज्य के कुछ अल्पावास गृहों में हाल के दिनों में यौन शोषण के आरोपों के सामने आने के मद्देनजर ये निर्देश दिये गये है।

Open in App

पटना, 18 जुलाई: बिहार में राज्य वित्त पोषित अल्पावास गृहों में ट्रांसजेंडर को सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया जा सकता है। सरकार ने अधिकारियों को अल्पावास गृहों में सुरक्षा गार्ड की भर्ती के दौरान ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये है। राज्य के कुछ अल्पावास गृहों में हाल के दिनों में यौन शोषण के आरोपों के सामने आने के मद्देनजर ये निर्देश दिये गये है।

समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद द्वारा उक्त सुझाव गत सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसंवाद कार्यक्रम के दौरान ट्रांसजेन्डर समुदाय के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के अनुरोध पर दिया गया था। अतुल ने बताया कि इन अल्पावास गृहों को चलाने वाले गैर सरकारी संगठनों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि सुरक्षा गार्ड की भर्ती करते समय ट्रांसजेंडर समुदाय के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाए।

हाल में सारण जिला स्थित एक अल्पावास गृह में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक लड़की के साथ वहां तैनात एक गार्ड द्वारा दुष्कर्म किए जाने तथा उससे पहले मुजफ्फरपुर जिला स्थित एक अल्पावास गृह में महिलाओं के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था।

अतुल ने कहा,‘‘ हम आशा करते हैं कि पुरूष सुरक्षा गार्ड के स्थान पर ट्रांसजेन्डर समुदाय के गार्ड की तैनाती करने पर ऐसी वारदातों की पुनरावृति नहीं होगी तथा समाज की मुख्यधारा से अलग हो गए इस समुदाय के लोगों को सम्मानजनक आजीविका का साधन भी उपलब्ध होगा।’’ उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमने बिहार में ट्रांसजेंडर लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण का तथा ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के लिए एक कार्यालय स्थापित करने का भी आदेश दिया है।

इस बीच, ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के सदस्य रेशमा प्रसाद जिन्होंने गत सोमवार को मुख्यमंत्री के समक्ष बिहार में ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था, समाज कल्याण विभाग के इस कदम पर प्रसन्नता व्यक्त की है। रेशमा ने कहा कि राज्य में 100 से अधिक ऐसे अल्पावास गृह हैं और अगर प्रत्येक ऐसे गृह में कम से कम दो—दो ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों की तैनाती का मार्ग प्रशस्त होगा तथा हमारे बीच के कई लोगों को रचनात्मक तरीके से समाज की सेवा करने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूएनडीपी के एक सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में ट्रांसजेंडर समुदाय के करीब 40,000 लोग हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :बिहारएलजीबीटी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट