बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटलवार किया है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बहन मायावती जी आप निश्चिंत रहिए, हम बिल्कुल सुरक्षित हैं और पार्टी के साथ हमारे बिल्कुल पेशेवर संबंध हैं। निर्मला सीतारमण ने ये बयान मायावती के उस बयान के बाद दिया, जिसमें बसपा प्रमुख ने कहा था, 'मुझे यह मालूम चला की बीजेपी में विवाहित महिलाएं अपने पतियों को पीएम के नजदीक भेजने से डरती हैं, उन्हें डर रहता है कि कहीं ये मोदी अपने औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दे।'
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ' बसपा प्रमुख मायावती का प्रधानमंत्री और उनकी निजी जिंदगी और बीजेपी में महिलाओं पर दिया गया घटिया बयान निराशाजनक है। मैं बहन मायावती जी को बताना चाहती हूं कि आप निश्चिंत रहिए और भरोसा रखिए, हम बिल्कुल सुरक्षित हैं और पार्टी के साथ हमारे बिल्कुल पेशेवर संबंध हैं।'
निर्मला सीतारमण ने कहा, मायावती पीएम के बारे में बिल्कुल झूठ बोल रही हैं। मायावती को ये समझ में आ चुका है कि वो यूपी में हारने वाली हैं।
वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने कहा है, 'चुनाव अंतिम दौर में है, अब स्पष्ट हो चुका है कि मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में विपक्ष की हताशा, निराशा का परिणाम है कि वो गलत भाषा का उपयोग कर रहे हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं।'
डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, मायावती जी द्वारा की गई टिप्पणी इसका ताजा उदाहरण है। उन्हें महसूस हो चुका है इस बार भी उत्तर प्रदेश में उनका खाता नहीं खुलने वाला है, इसलिए वो ऐसी बातें कर रही हैं। मायावती, काशीराम जी और अंबेडकर जी के मिशन का दुरुपयोग कर रही हैं।
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिया निजी बयान
बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी तक को छोड़ चुके मोदी बहन और पत्नियों की इज्जत करना क्या जानेंगे। इतना ही नहीं, मायावती ने कहा 'नरेंद्र मोदी अलवर गैंगरेप मामले पर चुप थे। लेकिन अब वह इस मामले में गंदी राजनीति खेलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उन्हें और उनकी पार्टी को चुनावों में फायदा मिल सके। यह बेहद शर्मनाक है। जब वह राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी को छोड़कर चले गए, तो वह दूसरों की बहनों और पत्नियों का सम्मान कैसे कर सकते हैं?'
मायावती ने आगे कहा 'मुझे यह मालूम चला की बीजेपी में विवाहित महिलाएं अपने पतियों को पीएम के नजदीक भेजने से डरती हैं, उन्हें डर रहता है कि कहीं ये मोदी अपने औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दे।'