निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले में मौत की सजा पाए दोषियों की फांसी टलने के बाद निर्भया की मां को उम्मीद है कि सरकार न्याय जरूर दिलवाएगी। साथ ही साथ वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा दिलाया है कि न्याय जरूर मिलेगा।
शिवराज सिंह चौहान ने दोषियों की फांसी टलने के बाद ट्वीट कर कहा, 'निर्भया बेटा! थोड़ा सब्र और करो। न्याय जरूर मिलेगा।' इससे पहले निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने उन्हें चुनौती दी है। उनसे कहा है दोषियों को कभी भी फांसी नहीं दी जाएगी। निर्भया को लेकर आशा देवी अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। सरकार को दोषियों को फांसी दिलवानी होगी।
इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में मौत की सजा पाए तीन दोषियों की एक फरवरी को होने वाली फांसी पर रोक के अनुरोध वाली उनकी याचिका पर अपना आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि सभी दोषियों को अगले आदेश तक फांसी पर नहीं चढ़ाया जाएगा। हालांकि कोर्ट ने फांसी की अगली तारीख अभी तय करने पर कुछ भी नहीं कहा है।
निचली अदालत ने 17 जनवरी को मामले के चारों दोषियों मुकेश (32), पवन (25), विनय (26) और अक्षय (31) को एक फरवरी को तिहाड़ जेल में सुबह छह बजे फांसी देने के लिए दूसरी बार ‘ब्लैक वारंट’ जारी किया था।
मेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा से 16-17 दिसंबर 2012 की मध्यरात्रि को छह लोगों ने दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया था और जघन्य हमला किया था, जिसे ‘निर्भया’ के नाम से जाना जाता है। बाद में सिंगापुर के अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था।