Nirav Modi Case: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साढ़े तेरह हजार करोड़ के घोटाले और कालेधन को अवैध तरीके से वैध बनाने के आरोपी नीरव मोदी के मामले से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार को हटाए जाने की खबरें आई थीं। शाम को ईडी मे ऐसी खबरों का खंडन किया। सत्यव्रत नीरव मोदी केस में मुख्य जांच अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं। नीरव मोदी केस में सत्यव्रत कुमार को ज्वाइंट डायरेक्टर के पद से हटाए जाने की खबरें आ रही थीं। वह केस की शुरुआत से ही जांच अधिकारी हैं।
जांच के सिलसिले में सत्यव्रत अभी लंदन में ही हैं। वहीं, लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में नीरव मोदी की पेशी हो रही है। भारतीय समयानुसार शाम के करीब साढ़े 6 बजे नीरव मोदी की जमानत को लेकर सुनवाई होनी है।