तमिलनाडु के वेल्लोर में मकान ढहने से चार बच्चों समेत नौ की मौत
By भाषा | Updated: November 19, 2021 18:17 IST2021-11-19T18:17:38+5:302021-11-19T18:17:38+5:30

तमिलनाडु के वेल्लोर में मकान ढहने से चार बच्चों समेत नौ की मौत
वेल्लोर (तमिलनाडु), 19 अक्टूबर तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में शुक्रवार को एक मकान ढह गया जिससे चार बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिले के पेरनामबत में हुई दुर्घटना में चार बच्चों और पांच महिलाओं की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान में शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।