नयी दिल्ली, 19 दिसम्बर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गुजरात में 237 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी के मामले में छह पाकिस्तानी नागरिकों समेत सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोप पत्र अहमदाबाद में एनआईए की एक विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को दायर किया गया।
पाकिस्तान के छह नागरिकों और एक भारतीय नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि सफदर अली, अलाही दाद अंगियारा, अजीम खान, अब्दुल अजीज, अब्दुल गफूर, मोहम्मद मलाह (सभी पाकिस्तान में कराची के रहने वाले) और गुजरात के द्वारका निवासी रमजान के नाम आरोप पत्र में शामिल किये गये हैं।
यह मामला गुजरात के कच्छ में जखाऊ बंदरगाह तट के निकट पाकिस्तानी पोत अल-मदीना से 237 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी से जुड़ा है।
भारतीय तटरक्षक बलों ने 21 मई, 2019 को इन लोगों को पकड़ा था और लगभग 237 किलोग्राम मादक पदार्थ, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की थी।
अधिकारी ने बताया कि नौ फरार पाकिस्तानी आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।