New Year 2024: बेंगलुरु में कानून की सख्त पाबंदियों के बीच मनेगा नए साल का जश्न, महिला सुरक्षा प्राथमिकता, इतने बजे के बाद नहीं होगी कोई पार्टी

By रुस्तम राणा | Published: December 26, 2023 05:39 PM2023-12-26T17:39:23+5:302023-12-26T17:41:24+5:30

नए साल के जश्न के लिए एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, सेंट मार्क्स रोड, कब्बन पार्क, ट्रिनिटी सर्कल, फीनिक्स मॉल, कोरमंगला, इंदिरानगर 100 फीट रोड, प्रमुख सितारा होटल, पब और क्लब जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उचित सुरक्षा होगी।

New Year 2024 Celebration in Bengaluru Strict measures announced for New Year celebrations, all parties to end by 1 am | New Year 2024: बेंगलुरु में कानून की सख्त पाबंदियों के बीच मनेगा नए साल का जश्न, महिला सुरक्षा प्राथमिकता, इतने बजे के बाद नहीं होगी कोई पार्टी

New Year 2024: बेंगलुरु में कानून की सख्त पाबंदियों के बीच मनेगा नए साल का जश्न, महिला सुरक्षा प्राथमिकता, इतने बजे के बाद नहीं होगी कोई पार्टी

Highlightsबेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को नए साल के जश्न को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की पुलिस ने कहा, नए साल के जश्न के मौके पर जनता, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सख्त कदम उठाए गएकिसी भी भगदड़ से बचने के लिए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन रात 11 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा

बेंगलुरु: साइबर सिटी की पुलिस ने मंगलवार को नए साल के जश्न को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की है। बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, नए साल के जश्न के मौके पर जनता, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सख्त कदम उठाए गए हैं। पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, नए साल के जश्न के लिए एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, सेंट मार्क्स रोड, कब्बन पार्क, ट्रिनिटी सर्कल, फीनिक्स मॉल, कोरमंगला, इंदिरानगर 100 फीट रोड, प्रमुख सितारा होटल, पब और क्लब जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उचित सुरक्षा होगी।

वहीं ब्रिगेड रोड - एमजी रोड, ओपेरा जंक्शन, रिचमंड रोड, रेजीडेंसी रोड पर 10 एसीपी, 30 पुलिस निरीक्षकों सहित कुल 3000 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा कई स्थानों पर महिला सुरक्षा द्वीप स्थापित किये गये हैं। साथ ही प्रमुख स्थानों पर महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

साथ ही नए साल के जश्न के बीच लापता बच्चों, किसी भी प्रकार की चोरी या आपात स्थिति के मामलों से निपटने के लिए रणनीतिक क्षेत्रों में पुलिस कियोस्क खोले गए हैं। पुलिस के अनुसार, अत्यधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निगरानी के लिए ऑब्जर्वेशन टावर लगाए जाएंगे और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दूरबीन उपलब्ध कराई जाएगी। 

नियम के तहत 31 दिसंबर को ब्रिगेड रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और जनता केवल पैदल ही प्रवेश कर सकेगी। किसी भी भगदड़ से बचने के लिए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन रात 11 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा, इसलिए, जनता से अनुरोध है कि लौटते समय ट्रिनिटी और कब्बन पार्क मेट्रो स्टेशनों का चयन करें। 31 दिसंबर को प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही ड्रोन कैमरे भी संचालित किए जाएंगे.

Web Title: New Year 2024 Celebration in Bengaluru Strict measures announced for New Year celebrations, all parties to end by 1 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे