लाइव न्यूज़ :

New Year 2023: नए साल शाम दिल्ली-एनसीआर में जाम, जूझे लोग, लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्से का किया इजहार, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 1, 2023 21:31 IST

New Year 2023: राष्ट्रीय राजधानी के सीपी आउटर सर्कल के पास भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। नोएडा सेक्टर-18 में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के लोग परेशान हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किया। हजारों लोग जश्न मनाने के लिए घर से निकले थे।

नई दिल्लीः नए साल की शाम दिल्लीऔर एनसीआर में जाम ने लोगों को परेशान कर दिया। जाम के कारण दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के लोग परेशान हो गए। दुखड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया। राष्ट्रीय राजधानी के सीपी आउटर सर्कल के पास भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। नोएडा सेक्टर-18 में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।

राष्ट्रीय राजधानी में अक्षरधाम के पास भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी लोग परेशान रहे। कई किमी तक जाम देखने को मिल रहा है। हजारों लोग जश्न मनाने के लिए घर से निकले थे। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और आईटीओ पर देखा गया।

कोविड-19 की पाबंदियों के बगैर दो साल बाद नववर्ष का जश्न मना रहे लोगों का उत्साह देखते बना। तमाम पर्यटन स्थलों, क्लब, पब और रेस्तराओं के अलावा मंदिरों, गुरुद्वारे और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़ नजर आयी।

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सिर्फ परामर्श जारी किए जाने और प्रशासन द्वारा कोई कड़ी पाबंदी न लगाए जाने के कारण लोगों ने 2023 का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया। इस दौरान पुलिस भी पूरी तरह मुश्तैद रही और शराब पीकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

एक यूजर ने लिखा है कि पूरी दिल्ली ही जाम रही पिछले कई वर्षों से नववर्ष दिवस पर लोग सड़कों पर ट्रैफ़िक जाम से घंटों घंटों धक्के खाते रहते है। आधे घंटे की दूरी चार पाँच घंटे में तय होती है उनके इस झेलने को देख सरकार समझ जाती है। अब तू महंगाई बेरोज़गारी से इन्हें साल भर रेल सकता है ये सहनशील अभी भी।

राष्ट्रीय राजधानी में, खासतौर इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में गाड़ियां रेंगती नजर आयीं और मेट्रो स्टेशनों पर लोगों का ‘महाकुंभ’ नजर आया, क्योंकि दो साल बाद कोविड-19 पाबंदियों के बगैर नये साल का जश्न मना रहे लोगों के लिए शनिवार-रविवार की छुट्टी कमाल का सौगात बनकर आयी थी।

इंडिया गट पर जैन समुदाय के प्रदर्शन के कारण जाम देखने को मिला। 'श्री सम्मेद शिखरजी' को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ जैन समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस को काफी परेशानी को सामना करना पड़ा। दिल्ली में लोग सुबह से ही परेशाम रहे।

नववर्ष के उत्साह में रविवार को दिल्ली की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कनॉट प्लेस और इंडिया गेट समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई स्थानों पर वाहन चालकों को जबरदस्त यातायात जाम का सामना करना पड़ा। कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने जुटे।

यातायात जाम से हालात ऐसे बन गए कि चंद किलोमीटर का सफर तय करने में वाहन चालकों को दो से तीन घंटे का समय लगा। पुलिस के मुताबिक, आईटीओ चौराहे और अक्षरधाम मंदिर के पास भी भारी जाम की सूचना है। पुलिस ने कहा कि रविवार को इंडिया गेट के पास जैन समुदाय के लोगों के एक समूह के विरोध- प्रदर्शन के कारण भी यातायात प्रभावित हुआ।

जैन समुदाय झारखंड सरकार के उस हालिया फैसले का विरोध कर रहा है, जिसमें जैन समुदाय के तीर्थस्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है। कई यात्रियों ने अपनी समस्याओं को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। एक यात्री ने ट्वीट किया, ‘‘रविवार और शनिवार को इंडिया गेट के आसपास भारी अव्यवस्था और लंबा यातायात जाम। ऐसा हर साल होता है।’’

दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1,329 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें 318 के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने और 175 के खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का मामला बना।

एक अन्य यात्री ने कहा कि मध्य दिल्ली में मंडी हाउस, इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, पंडारा रोड, अकबर रोड, शाहजहां रोड और मान सिंह रोड के आसपास लंबा जाम लगा। भोगल से खजूरी खास की ओर जा रहे राहुल शर्मा ने कहा, ‘‘उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में भजनपुरा और पुस्ता रोड के पास भारी जाम रहा। मुझे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा।’’

डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड और अकबर रोड लुटियंस दिल्ली के उन इलाकों में शामिल रहे, जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी। दक्षिणी दिल्ली निवासी रोहन सिंह ने कहा कि चिड़ियाघर और प्रगति मैदान के पास यातायात की स्थिति बेहद खराब है, जहां लोग घंटों फंसे रहे।

एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और मथुरा रोड के पास भारी यातायात जाम लगा हुआ है। एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा कि कोडियापुल से लाल किले तक वाहनों की लंबी कतारें हैं। पुलिस ने बताया कि नये साल के साथ ही रविवार होने की वजह से सड़कों पर यातायात बहुत ज्यादा था।

वहीं 53 वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। कनॉट प्लेस, महरौली, साकेत, नेहरू प्लेस, वसंत विहार और साउथ एक्सटेंशन में विशेष चौकियां बनायी गयी थीं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दिल्ली में शराब पीकर वाहन चलाने का मामला इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले 12 गुना ज्यादा था।

टॅग्स :दिल्ली-एनसीआरTraffic Policeट्रैफिक नियमहरियाणानॉएडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई