NEET-JEE Exam :'सरकार छात्रों पर दबाव क्यों डाल रही है?', राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर उठाए सवाल

By स्वाति सिंह | Updated: August 28, 2020 15:26 IST2020-08-28T15:26:02+5:302020-08-28T15:26:02+5:30

कांग्रेस ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के बीच कराने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को सोशल मीडिया में अभियान चलाया और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से छात्रों के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया।

NEET-JEE Exam: 'Why is the government pressurizing the students?', Rahul Gandhi raised questions on Modi government by sharing videos Gandhi Translations of Gandhi Frequency गांधी Gandhi | NEET-JEE Exam :'सरकार छात्रों पर दबाव क्यों डाल रही है?', राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर उठाए सवाल

सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी’ हैशटैग से अभियान चलाने के साथ ही आज देश भर में केंद्र सरकार से जुड़े दफ्तरों के बाहर धरने का कार्यक्रम भी रखा है।

Highlightsराहुल गांधी कोरोना काल में NEET-JEE (Mains) की प्रवेश परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना काल में NEET-JEE (Mains) की प्रवेश परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने छात्रों के हित में 'स्पीकअप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी' हैशटैग चलाया है।

ऐसे में राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह कल का भविष्य हैं। उन्हें साफ दिख रहा है कि केंद्र सरकार अक्षम है, तो सरकार को आप पर दबाव क्यों डालना चाहिए।

COVID विनाश का कारण: राहुल गांधी 

वीडियो राहुल गांधी कहते हैं, 'भाइयों और बहनों नमस्कार, आप लोग इस देश का भविष्य हो। आप छात्र हो और आप इस देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाओगे। हर कोई समझ रहा है कि पिछले 3-4 महीनों से क्या हो रहा है। हर कोई समझ रहा है कि COVID को किस तरह से हैंडल किया जा रहा है। COVID विनाश का कारण है। अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा है। देश को यह दर्द सहना पड़ रहा है।' राहुल ने कहा, 'मैं एक बात नहीं समझ पा रहा हूं कि आप लोग इसके लिए क्यों जिम्मेदार हो और यह दर्द आपके ऊपर क्यों थोपा जा रहा है। मुझे नहीं समझ आ रहा कि आपने ऐसा क्या गलत किया है। मुझे साफ लगता है कि सरकार अक्षम है, तो सरकार को आप पर दबाव क्यों डालना चाहिए।'

राहुल ने आगे कहा, 'ये जरूरी है कि सरकार छात्रों की बात सुने। परीक्षा पर चर्चा के बाद ही कोई फैसला किया जाना चाहिए। मेरा सरकार को ये मैसेज है कि आपने पहले से ही छात्रों को विनाश की ओर ले जा रहे हैं, आपको उनकी बातें सुननी होंगी। कृपया कर उनकी बातें सुनें। उनके साथ संवाद करें और इस मुद्दे को शांतिपूर्वक हल करें। धन्यवाद।'

कांग्रेस ने NEET और JEE परीक्षाएं कराने के खिलाफ चलाया अभियान

कांग्रेस ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के बीच कराने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को सोशल मीडिया में अभियान चलाया और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से छात्रों के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया।

पार्टी ने सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी’ हैशटैग से अभियान चलाने के साथ ही आज देश भर में केंद्र सरकार से जुड़े दफ्तरों के बाहर धरने का कार्यक्रम भी रखा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की मांग करें।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की 

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस अभियान के तहत वीडियो जारी कर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की। वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी छात्रों द्वारा जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग का समर्थन करती है। असम और बिहार जैसे बाढ़ प्रभावित राज्यों के छात्रों को परेशानियां उठानी पड़ेंगी। कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार का मनमाना रवैया नीट और जेईई की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले 25 लाख छात्रों के जीवन को खतरे में डाल रहा है। इस निर्णय के खिलाफ छात्रों के अभिभावक भी प्रदर्शन कर रहे हैं; भाजपा सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।’ (पीटीआई-इनपुट के साथ)

Web Title: NEET-JEE Exam: 'Why is the government pressurizing the students?', Rahul Gandhi raised questions on Modi government by sharing videos Gandhi Translations of Gandhi Frequency गांधी Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे