पटनाः नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं और सियासत भी गर्माती जा रही है। पक्ष और विपक्ष के बीच जारी आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) लगातार कार्रवाई कर रही है। वह इस मामले की तह तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में ईओयू ने गुप्त तरीके से शुक्रवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से पूछताछ की है। तेजस्वी यादव के पीएस पर नीट पेपर लीक मामले में एनएचएआई गेस्ट हाउस में आरोपियों को ठहराने का आरोप है। अपने ऊपर लगे आरोपों के सवालों का पीएस प्रीतम यादव ने जवाब दिया है। सूत्रों की मानें तो आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में पूछताछ हुई है। वहीं, दूसरी बार आज गेस्ट हाऊस के केयर टेकर अमित कुमार से पूछताछ हुई है।
साथ ही नीट पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ के लिए पहले नोटिस में नहीं पहुंचने वाले 7 अभ्यर्थियों को दिया दूसरा नोटिस भेजा है। अगर इस बार ये 7 अभ्यर्थी ऑफिस नहीं पहुंचते हैं तो आर्थिक अपराध इकाई ने अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इस बीच अब पलटवार करते हुए राजद ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी पेपर लीक के मुख्य आरोपी अमित आनंद के साथ हैं। राजद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘नीट परीक्षा पेपर लीक घोटाले का मुख्य आरोपी बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ।
आरोपी के हाथों सम्मानित होने वाले तथाकथित ताकतवर मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उसके साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास सभी है। आपके व्याकुल समकक्ष दूसरे उपमुख्यमंत्री को यह भेज दिजीए।
इसबीच तेजस्वी यादव के आप्त सचिव से आरोपियों की पहचान होने को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच राजद छोड़ने वाले विधायक चेतन आनंद ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव के निकटस्थ राज्यसभा सांसद संजय यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिनों हरियाणा के एक हीं सेंटर से 6 परफेक्ट स्कोर करने वाले अभ्यर्थी पाए गए और अब तेजस्वी जी के पीएस प्रीतम के रिश्तेदार का नाम आना मात्र एक संयोग नहीं। चेतन आनंद ने आगे लिखा कि जांच होने पर हरियाणा वाले पीए, मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय यादव तक भी सुई जाएगी क्या?
कहते है ना... चोर, चोर मौसेरा भाई! नीट-यूजी अभ्यर्थियों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है, जिन्होंने लगातार कड़ी मेहनत करके इस परीक्षा के लिए तैयारी की और ईमानदारी पूर्वक परीक्षा दिया। सीबीआई जांच बैठाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि संजय यादव और तेजस्वी यादव पुराने मित्र हैं। हाल ही में संजय यादव को राजद ने राज्यसभा भेजा है।
अब नीट पेपर लीक में तेजस्वी के आप्त सचिव पर संदेह की उंगली उठने पर चेतन आनंद ने मोर्चा खोला है। चूकी संजय यादव मूल रूप से हरियाणा से हैं। ऐसे में चेतन सवाल कर रहे हैं कि आखिर जिस हरियाणा से संजय यादव आते हैं, उसी हरियाणा के एक केंद्र पर नीट टॉपरों के आने का राज क्या है? चेतन ने इसे लेकर तेजस्वी के आप्त सचिव प्रीतम कुमार से जोड़कर पूरे मामले में तेजस्वी यादव और संजय यादव को कठघरे में खड़ा किया है।