लाइव न्यूज़ :

योगी सरकार से कटा नीलकंठ तिवारी का पत्ता, बनारस से डॉ दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने मारी बाजी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 25, 2022 18:35 IST

बनारस में जितनी चर्चा योगी सरकार से नीलकंठ तिवारी की हुई छुट्टी को लेकर नहीं हैं, उससे ज्यादा चर्चा वाराणसी के डीएवी इंडर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' के मंत्री बनाये जाने की है। ऐसा इसलिए क्योंकि डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा को भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट भी नहीं दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देनई योगी सरकार में वाराणसी शहर दक्षिणी से विधायक नीलकंठ तिवारी अपना मंत्री पद नहीं बचा सकेइस चुनाव में जीते के बावजूद शहर दक्षिणी से नीलकंठ तिवारी का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा 2014 की मोदी लहर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले 'दयालु गुरु' बिना चुनाव लड़े मंत्री बने हैं

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार शासन की कमान संभाल ली है। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में योगी सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था तब सभी की निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बनने वाले मंत्रियों पर लगी हुई थीं।

योगी आदित्यनाथ के नये सिपहसालारों की सूचि में वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी का नाम गायब था। वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी वाराणसी के दो विधायकों अनिल राजभर और रवींद्र जायसवाल अपनी मंत्री की कुर्सी बचाने में कामयाब रहे।

बनारस में जितनी चर्चा नीलकंठ तिवारी की हुई छुट्टी को लेकर नहीं हैं, उससे ज्यादा चर्चा वाराणसी के डीएवी इंडर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' के मंत्री बनाये जाने की है। ऐसा इसलिए क्योंकि डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा को भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट भी नहीं दिया था।

वहीं चुनाव पूर्व इस बार की चर्चा जरूर थी कि भाजपा आलाकमान नीलकंठ तिवारी की जगह दयालु गुरु को चुनावी मैदान में उतार सकती है लेकिन उस समय नीलकंठ तिवारी ने बाजी मार ली थी और दयालु गुरु मन मसोस कर रह गये थे।

अब जब योगी सरकार के नये मंत्रीमंडल का शपथग्रहण हुआ है तो शहर दक्षिणी से चुनाव जीते नीलकंठ तिवारी अपनी किस्मत को कोस रहे हैं।

माना जा रहा है कि विश्वनाथ कॉरिडोर से कई तरह के अन्य विवादित मामलों में नीलकंठ तिवारी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा था। इसलिए अंत समय में योगी सरकार में शपथ लेने वाले विधायकों को लिस्ट से नीलकंठ तिवारी का नाम काट दिया गया।

वैसे इसके साथ में यह भी कहा जा रहा है कि काशी के कई संघ स्वयंसेवकों ने भी नीलकंठ तिवारी के विषय में प्रतिकूल टिप्पणी दी थी।इस कारण भी नीलकंठ तिवारी का नाम नये मंत्रीमंडल से बाहर कर दिया गया।

इसके अलावा इस चुनाव में शहर दक्षिणी से डॉक्टर नीलकंठ तिवारी का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा और उन्हें सपा प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित से कड़ी टक्कर मिली थी। वैसे मतगणना के दिन काफी उतार-चढ़ाव के बाद अंत में उन्होंने कामेश्वर को 10722 वोटों से रहा दिया था। नीलकंठ तिवारी को इस चुनाव में कुल 99416 वोट मिले थे। 

लेकिन चुनाव जीतकर भी नीलकंठ तिवारी अपना मंत्री पद नहीं बचा सके। जबकि साल 2014 के मोदी लहर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले दयाशंकर मिश्र 'दयालु' बिना किसी सदन के सदस्य होते हुए भी मंत्री बन गए हैं। 

चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दयालु गुरु को अब मंत्री बनने के 6 महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना होगा। 

वहीं अगर हम नई योगी सरकार की बात करें तो बनारस से शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुने गये विधायक अनिल राजभर और वाराणसी शहर उत्तरी से तीसरी बार चुने गये रविंद्र जायसवाल मंत्री पद पाने में कामयाब रहे हैं।

रवींद्र जायसवाल अपने व्यवहार और काम के कारण जनता के बीच खासे लोकप्रिय हैं वहीं अनिल राजभर ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को चुनावी पटखनी देते हुए राजभर वोटों को बीजेपी के पाले में सुरक्षित बनाये रखा।

इस कारण भाजाप शीर्ष नेतृत्व ने अनिल राजभर को मंत्री पद की कुर्सी बतौर इनाम में दी है। भाजपा को डर है कि गाजीपुर के जहूराबाद सीट से जीत दर्ज करने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कहीं साल 2024 के लोगकसभा चुनाव में राजभर वोटों की गोलबंदी न कर लें इसलिए भी बीजेपी अनिल राजभर को लगातार आगे रख रही है। 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथनरेंद्र मोदीवाराणसीओम प्रकाश राजभरOm Prakash RajbharलखनऊLucknow
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील