लाइव न्यूज़ :

घोटाले के आरोप में जेल जा चुके एनसीपी के छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए उनका राजनीतिक सफरनामा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2019 19:03 IST

महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी के कद्दावर नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र सदन घोटाले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। उन्हें 2016 में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना-राकांपा और कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के मकसद से ‘महा विकास अघाड़ी’ मोर्चे के तहत साथ आई है।साल 2016 में एनसीपी के कद्दावर नेता छगन भुजबल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की नई सरकार में गुरुवार की शाम मंत्री पद की शपथ ली। मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क में आज शाम शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें कौन सा विभाग मिलने की उम्मीद है, यह पूछे जाने पर भुजबल ने कह चुके हैं कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, “पवार साहेब समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता विभाग संबंधी मुद्दे पर फैसला करेंगे।” शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के मकसद से ‘महा विकास अघाड़ी’ मोर्चे के तहत साथ आई है।

छगन भुजबल की कहानीः सब्जी विक्रेता से उप-मुख्यमंत्री

छगन भुजबल का जन्म 15 अक्टूबर 1947 को नासिक में हुआ था। वो अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। बचपन में ही भुजबल के माता-पिता की मौत हो गई थी। छगन ने एक साक्षात्कार में बताया था कि रोज सुबह वो और उनके बड़े भाई बायकला सब्जी मंडी जाते थे और अपनी चाची के साथ मिलकर सब्जी बेचा करते थे।

60 के दशक में भुजबल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने शिवसेना ज्वॉइन करने का फैसला किया। ठाकरे की मदद से भुजबल पहले बीएमसी पार्षद और बाद में दो बार मुंबई के मेयर भी बने। साल 1985 में वो मझगांव से विधायक चुने गए।

साल 1990 में शिवसेना को अपेक्षित सीटें ना मिलने की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने शरद पवार को अपना राजनीतिक गुरू मानते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली। पवार ने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी का गठन किया तो भुजबल उनके साथ जुड़ गए। 

भुजबल के प्रयासों से उसी साल कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनी और उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया गया। उनके पास गृह मंत्रालय की भी जिम्मेदारी थी। भुजबल ने ही सामना में भड़काऊ बातें लिखने के लिए बाल ठाकरे को गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी।

साल 2016 में एनसीपी के कद्दावर नेता छगन भुजबल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें महाराष्ट्र सदन घोटाले में आरोपी बनाया गया था। 

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019छगन भुजबलराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतमालेगांव नगर पंचायत चुनावः अगर आप राकांपा के 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो ठीक नहीं तो हम पैसा रोक देंगे?, अजित पवार की टिप्पणी पर हंगामा

भारतमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल बैठकः शिंदे समूह के मंत्रियों का ‘बहिष्कार’, अजित पावर बोले-किसी असंतोष का एहसास नहीं हुआ

भारतचुनावों में पैसे बांटे जाते हैं, पैसे लेने के बाद भी मतदाता अपनी इच्छा से वोट देते, प्रफुल्ल पटेल ने राजनीतिक विवाद किया खड़ा

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः सीएम फडणवीस ने कहा-चुनाव पूर्व नहीं चुनाव बाद करेंगे गठबंधन?, सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगी एकजुट

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर