राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। वे जल्द ही शिवसेना में शामिल होंगे। बीते महीने जयदत्त क्षीरसागर और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की थी तभी से उनके पार्टी में शामिल होने कयास लगाए जा रहे थे।
बता दें कि क्षीरसागर महाराष्ट्र के बीड़ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में अकेले एनसीपी विधायक थे।