लाइव न्यूज़ :

वानखेड़े पर एनसीबी की रिपोर्ट में दावा- 17 लाख की घड़ी खरीदी, 5 साल में 6 निजी विदेश यात्राएं, खर्चों को कम कर के दिखाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 19, 2023 1:25 PM

वानखेड़े की विदेश यात्राओं के बारे में एनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े और उनके दोस्त विरल जमालुद्दीन जुलाई 2021 में अपने परिवारों और घरेलू कामगारों के साथ मालदीव के ताज एक्सोटिका में रुके थे और खर्च का भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए किया। वानखेड़े ने यह रकम 7.5 लाख रुपये बताई थी।

Open in App
ठळक मुद्देसमीर वानखेड़े ने पांच वर्षों में कई विदेश यात्राएं की17 लाख चालीस हजार की रोलेक्स घड़ी खरीदीएनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया- समीर वानखेड़े द्वारा विदेश में निजी यात्राओं के खर्चों को कम करके दिखाया गया

नई दिल्ली: आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में सीबीआई जांच का सामना कर रहे मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई क्षेत्र के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े ने पांच वर्षों में , 2017 और 2021 के बीच  अपने परिवार के साथ यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका में छह निजी विदेश यात्राएं की थीं। 

ये विदेश यात्राएं 55 दिनों तक चलीं, जिसमें 8.75 लाख रुपये का घोषित खर्च शामिल था। समीर वानखेड़े ने इसे रिपोर्ट में हवाई यात्रा का किराया बताया था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि लंदन की 19 दिनों की यात्रा के लिए वानखेड़े ने खर्च के रूप में 1 लाख रुपये का दावा किया था। इस मामले में समीर वानखेड़े ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मेरे रिश्तेदार यूरोप में रहते हैं और मैं इन यात्राओं के दौरान पांच सितारा होटलों में नहीं रुकता था, इसलिए कोई बड़ा खर्च नहीं था।

बता दें कि एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाने से बचाने के लिए 25 करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप है। आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी भी की थी। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर सीबीआई ने जबरन वसूली और गहरी साजिश का आरोप लगाया है। 

वानखेड़े की विदेश यात्राओं के बारे में एनसीबी की सतर्कता रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े और उनके दोस्त विरल जमालुद्दीन जुलाई 2021 में अपने परिवारों और घरेलू कामगारों के साथ मालदीव के ताज एक्सोटिका में रुके थे और खर्च का भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए किया। वानखेड़े ने यह रकम 7.5 लाख रुपये बताई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2021 में जबरन वसूली के आरोपों के बाद एसआईटी द्वारा वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू करने के बाद, होटल के खर्च का भुगतान 18 दिसंबर, 2021 को उनके दोस्त जमालुद्दीन के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया था।

रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है, "समीर वानखेड़े द्वारा विदेश में इन घोषित निजी यात्राओं के खर्चों को स्पष्ट रूप से कम करके दिखाया गया है। इन सभी यात्राओं में, उनके द्वारा घोषित यात्रा, आवास, बोर्डिंग, वीजा और विविध व्यय के लिए खर्च 1 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच था, जो स्पष्ट रूप से गलत घोषणा या अंडर-रिपोर्टिंग है।"

एसआईटी की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वानखेड़े ने अपने दोस्त विरल से क्रेडिट पर 17,40,000 रुपये में एक रोलेक्स गोल्ड घड़ी खरीदी थी जिसकी खुदरा कीमत 22,05,000 रुपये थी। सतर्कता जांच पैनल को एक ही घड़ी के लिए कई चालान या उद्धरण मिले। महंगी घड़ी के बारे में वानखेड़े ने एसआईटी को कहा था कि उनकी पत्नी ने ये उपहार में दिया था जिसके लिए उसने किश्तों में पैसे चुकाए।

टॅग्स :Sameer WankhedeसीबीआईमुंबईMumbai
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court On Arvind Kejriwal: 'उन्हें पहले या बाद में गिरफ्तार किया जा सकता था' अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

भारतSunita Kejriwal Reaction: पति की रिहाई पर सुनीता का भावुक पोस्ट, कहा, 'ये लोकतंत्र की जीत है'

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: केजरीवाल को 'सुप्रीम राहत', विपक्षी नेताओं के आए रिएक्शन

क्राइम अलर्टPalghar Maharashtra Viral Video: नशे में लड़कियों ने तोड़ी सारी हदें, पुलिसकर्मी को सुनाई गंदी-गंदी गालियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड चुस्कीगौहर खान की टीम के साथ BMC अधिकारियों की झड़प, एक्ट्रेस के बेटे की बर्थडे पार्टी की सजावट को तोड़ा; देखें

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: ''कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम विरोधी हैं, उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई है'', योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में कहा

भारतAndhra Pradesh Assembly elections 2024: लाइन में आकर वोट डालिए, इतना कहते ही वाईएसआरसीपी विधायक शिवकुमार ने खोया आपा, मतदाता पर लात-घूंसे की बारिश, देखें वीडियो

भारतCBSE Class 12th Result 2024: लड़कियों की बल्ले-बल्ले, कुल 87.98 फीसद स्टूडेंट्स पास

भारतPune Lok Sabha Elections 2024: पूर्व वायु सेना प्रमुख प्रदीप वसंत नाइक की पत्नी मधुबाला का नाम वोटर लिस्ट से गायब, जानें क्या कहा...

भारतCBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे किए जारी, ऐसे करें चेक