Punjab Election 2022: पंजाब मॉडल पर बोले सिद्धू- इसपर मेरा कॉपीराइट नहीं, इसे सीएम कर सकते हैं लागू

By मनाली रस्तोगी | Published: February 7, 2022 01:33 PM2022-02-07T13:33:48+5:302022-02-07T13:34:53+5:30

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए पंजाब मॉडल साझा किया जाता है, इस पर मेरा कोई कॉपीराइट नहीं है। मैंने इसे पहले ही पार्टी को सौंप दिया है लेकिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास इसे लागू करने की शक्ति है।

Navjot Singh Sidhu says Punjab model is shared for entire state he has no copyright on it | Punjab Election 2022: पंजाब मॉडल पर बोले सिद्धू- इसपर मेरा कॉपीराइट नहीं, इसे सीएम कर सकते हैं लागू

Punjab Election 2022: पंजाब मॉडल पर बोले सिद्धू- इसपर मेरा कॉपीराइट नहीं, इसे सीएम कर सकते हैं लागू

Highlightsनवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब मॉडल पर उनका कोई कॉपीराइट नहीं है।उन्होंने कहा कि मैं लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करना चाहता हूं।सिद्धू ने कहा कि मैंने इसे पहले ही पार्टी को सौंप दिया है लेकिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास इसे लागू करने की शक्ति है।

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पंजाब मॉडल को लेकर कहा कि इसपर उनका कोई कॉपीराइट नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सिद्धू ने आज कहा कि पूरे प्रदेश के लिए पंजाब मॉडल साझा किया जाता है, इस पर मेरा कोई कॉपीराइट नहीं है। मैं लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करना चाहता हूं। इसमें से कोई भी कुछ भी अच्छी बात उठा सकता है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

अपनी बात को जारी रखते हुए सिद्धू ने कहा कि मैंने इसे पहले ही पार्टी को सौंप दिया है लेकिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास इसे लागू करने की शक्ति है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का ये बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पंजाब के लिए कांग्रेस की ओर से सीएम फेस की घोषणा करने के बाद आया है। मालूम हो, पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए गांधी ने रविवार को कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान किया था। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल डिजिटल तरीके से एक रैली को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो 'गरीब घर' से हो, जो गरीबी और भूख को समझता हो। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी गांधी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा था कि यह अच्छी बात है कि पहली बार देश में एक कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार (चरणजीत सिंह चन्नी) शोषित, वंचित और दलित वर्ग का होगा। यह संदेश कांग्रेस ने दिया है। पंजाब के लोग इसे स्वीकार करेंगे। राहुल गांधी ने एक अच्छा संदेश दिया है।

बताते चलें कि पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए एक ही चरण में वोट पड़ेंगे। पहले इसके लिए तारीख 14 फरवरी थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया है। वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। 

Web Title: Navjot Singh Sidhu says Punjab model is shared for entire state he has no copyright on it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे