लाइव न्यूज़ :

मोदी जी की छाती 56 ईंच की है, थप्पड़ मारूंगी तो मेरा हाथ टूट जाएगा: ममता बनर्जी

By स्वाति सिंह | Updated: May 12, 2019 08:28 IST

ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटें कम होंगी और सात अन्य राज्यों में उसे एक भी सीट नहीं मिल पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी ने कहा कि मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा हैउन्होंने कहा, 'हम बीजेपी को नहीं चाहते। वोटों के जरिए पार्टी को दरवाजा दिखाएं।ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी, कांग्रेस और माकपा एक जैसे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शनिवार को बशीरहाट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा 'मैं पीएम मोदी को कैसे थप्पड़ मार सकती हूं, उनका सीना 56 ईंच का है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं उन्हें थप्पड़ मरूंगी। मैं उन्हें लोकतंत्र का तमाचा जड़ूंगी। मैं आपको थप्पड़ क्यों मारूंगी? मैंने थप्पड़ मारा तो मेरा हाथ टूट जाएगा।'

यूपी में बीजेपी की सीटें घटेंगी, सात राज्यों में नहीं मिलेगी एक भी सीट

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटें कम होंगी और सात अन्य राज्यों में उसे एक भी सीट नहीं मिल पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है।

 तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनावों के पिछले पांच चरणों में खराब प्रदर्शन करने के बाद बीजेपी वोटों के लिए बंगाल की तरफ देख रही है। अपनी पार्टी की उम्मीदवार नुसरत जहां के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने यहां कहा, 'बीजेपी को संख्याबल कहां से मिलेगा? उत्तर प्रदेश में उसकी सीटें 73 से घटकर 13 या 17 पर आ जाएंगी। आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब और ओड़िशा जैसे दूसरे राज्यों में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। मध्य प्रदेश में भी उसकी सीटें घटेंगी।'

 उन्होंने कहा कि मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है, क्योंकि उनका चुनाव हारना तय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बीजेपी को वोट नहीं दें। ममता ने कहा, 'बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सभी 42 सीटों पर जीत मिलनी चाहिए, इससे केंद्र में नयी सरकार के गठन में पार्टी का थोड़ा नियंत्रण रह सकेगा।'

बीजेपी, कांग्रेस और माकपा एक जैसे

उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी को नहीं चाहते। वोटों के जरिए पार्टी को दरवाजा दिखाएं। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी, कांग्रेस और माकपा एक जैसे हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग सुबह में भाजपा, दोपहर में कांग्रेस और रात में माकपा का समर्थन करते हैं। इसलिए तीनों में किसी को वोट देना फिजूल है। तृणमूल कांग्रेस को वोट दीजिए।'

 मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए ममता ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने काफी कुछ कहा और प्रधानमंत्री बन गए। लेकिन पिछले पांच साल में उन्होंने कौन सा काम किया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जिसमें बीजेपी से मुकाबला करने का 'माद्दा' है। 

उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने पूरे देश को डराकर रखा है। आरबीआई, सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है।'उन्होंने कहा, 'भोजन, आश्रय और कपड़े देने की बजाय बीजेपी ने योजना आयोग को भंग कर नीति आयोग बना डाला और दिखाया कि दंगे कैसे कराए जाते हैं। इसने गोरक्षा और भीड़ हत्या शुरू कराई।' ममता ने यह भी कहा, 'नाथूराम गोडसे (जिसने महात्मा गांधी की हत्या की) अब बीजेपी का नेता है। वे (भाजपा) अब नेताजी को भूल चुके हैं, जिन्होंने 'जय हिंद' का नारा दिया।

टॅग्स :लोकसभा चुनावममता बनर्जीपश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2019टीएमसीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई