देश की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन, दिल्ली में मैजेंटा लाइन शुरू

By IANS | Updated: December 25, 2017 12:31 IST2017-12-24T20:15:40+5:302017-12-25T12:31:46+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की नव निर्मित मैजेंटा लाइन शहरी परिवहन के आधुनिकीकरण की एक मिसाल है।

narendra modi will inaugurate delhi metro magenta line on monday | देश की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन, दिल्ली में मैजेंटा लाइन शुरू

delhi metro

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो की नव निर्मित मैजेंटा लाइन शहरी परिवहन के आधुनिकीकरण की एक मिसाल है। यह लाइन दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा को तेज और सुगम बनाएगी। पीएम मोदी सोमवार को मैजेटा लाइन के इस खंड का उद्घाटन करेंगे जो नोएडा के बोटेनिकल गार्डन स्टेशन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर स्टेशन से जोड़ेगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह नई लाइन एक और उदाहरण है कि हम कैसे शहरी परिवहन का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। मैं भी सोमवार को मेट्रो में सफर करूंगा। इस साल मुझे कोच्चि और हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने और उसमें सफर करने का अवसर प्राप्त हुआ।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि एनसीआर के दोस्तों के लिए एक अच्छी खबर,  सोमवार नई मैजेंटा लाइन के एक खंड का उद्घाटन किया जाएगा। दिल्ली-नोएडा की यात्रा तेज और सुगम हो जाएगी। 

पीएम मोदी बोटेनिकल गार्डन स्टेशन पर उद्घाटन के बाद एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। कालकाजी से बोटेनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकेंगे। अभी तक यात्रियों को बोटेनिकल गार्डन से पहले मंडी हाउस से ब्लू लाइन पकड़नी पड़ती थी और वहां से कालकाजी जाने के लिए वॉयलेट लाइन की ट्रेन पकड़नी होती थी। लेकिन, अब मैजेंटा लाइन का इस्तेमाल कर वे 19 मिनट में अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।

इस लाइन पर निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेन बोटेनिकल गार्डन स्टेशन से जनकपुरी वेस्ट तक चलेगी।

Web Title: narendra modi will inaugurate delhi metro magenta line on monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे