लाइव न्यूज़ :

'मन की बात' में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- अगस्त महीने में मेरा कार्यालय तिरंगामय हो गया

By शिवेंद्र राय | Updated: August 28, 2022 12:31 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए कहा कि वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। पीएम ने कहा कि मेरा अपने किसान भाई-बहनों से यही आग्रह है कि यानी मोटे अनाज को अधिक-से-अधिक अपनाएं और इसका फायदा उठाएं। यह इस रेडियो कार्यक्रम का 92वां एपिसोड था।

Open in App
ठळक मुद्देजनधन योजना अंतर्गत 1,72,848 करोड़ रुपये की राशि खातों में जमा हुई- प्रधानमंत्री मोदीपहाड़ों पर रहने वाले लोगों के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं- प्रधानमंत्री मोदीआजादी का अमृत महोत्सव अगले साल अगस्त 2023 तक चलेगा- प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए आज देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त के महीने में आप सभी के पत्रों और संदेशों ने मेरे कार्यालय को तिरंगामय कर दिया। आजादी के इस महीने में हमारे पूरे देश में अमृत महोसत्व की अमृतधारा बह रही है। अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर हमने देश की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अगले साल यानी अगस्त 2023 तक चलेगा। देश के लिए, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए, जो लेखन-आयोजन आदि हम कर रहे थे, हमें उन्हें और आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश के लिए कुछ करने की भावना हो, अपने कर्तव्यों का एहसास हो, आने वाली पीढ़ीयों की चिंता हो, तो सामर्थ्य भी जुड़ता है और संकल्प नेक बन जाता है।

पहाड़ो पर रहने वाले लोगों की तारीफ

अपने संबोधन में प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। पहाड़ों की जीवनशैली और संस्कृति से हमें पहला पाठ तो यही मिलता है कि हम परिस्थितियों के दबाव में ना आएं तो आसानी से उन पर विजय भी प्राप्त कर सकते हैं। दूसरा यह कि हम कैसे स्थानीय संसाधनों से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। 

अरुणाचल प्रदेश का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में जोरसिंग गाँव की एक खबर देखी। ये खबर एक ऐसे बदलाव के बारे में थी जिसका इंतजार इस गांव के लोगों को कई वर्षों से था। दरअसल जोरसिंग गांव में इसी महीने स्वतंत्रता दिवस के दिन से फोर-जी इंटरनेट की सेवाएं शुरू हो गई हैं।

मोटे अनाज के सेवन को बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने एक प्रस्ताव पारित कर वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। आपको ये जानकर भी बहुत खुशी होगी कि भारत के इस प्रस्ताव को 70 से ज्यादा देशों का समर्थन मिला था। 

मोटे अनाज के सेवन को बढावा देने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोटे अनाज प्राचीन काल से ही हमारे कृषि, संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा रहे हैं। हमारे वेदों में भी मोटे अनाज का उल्लेख मिलता है। इसी तरह पुराणनुरू और तोल्काप्पियम में भी इसके बारे में बताया गया है। भारत विश्व में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। इसलिए इस पहल को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी भी हम भारत-वासियों के कंधे पर ही है। हम सबको मिलकर इसे जन-आंदोलन बनाना है और देश के लोगों में मोटे अनाज के प्रति जागरूकता भी बढ़ानी है। मेरा अपने किसान भाई-बहनों से यही आग्रह है कि यानी मोटे अनाज को अधिक-से-अधिक अपनाएं और इसका फायदा उठाएं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में बताया कि विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समायोजन योजना बनी प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत 1,72,848 करोड़ रुपये की राशि खातों में जमा हुई।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीआजादी का अमृत महोत्सवहर घर तिरंगाअरुणाचल प्रदेशBJPUN
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील