प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोबारा पीएम पद की शपथ लेने से पहले शाम 4.30 बजे अपने उन नये मंत्रियों से मिलेंगे, जिन्हें उनके साथ शपथ लेना है। पीएम मोदी अपने नये मंत्रियों से ये मुलाकात प्रधानमंत्री आवास ( लोक कल्याण मार्ग) पर करेंगे। मीडिया और समाचार एजेंसी एएनआई ने कुछ नेताओं की लिस्ट जारी है कि जिन्हें पीएम मोदी के निवास पर बुलाया गया है। इस बार पुराने मंत्रियों के साथ ही नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है।
बीजेपी के सहयोगी दलों की बात करें तो शिवसेना ने अरविंद सावंत का नाम सामने रख दिया है। शिवसेना की ओर से मोदी मंत्रिमंडल में वह शामिल होंगे। एलजेपी से राम विलास पासवान का नाम भी तय है। इन सबके बीच कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कैबिनेट में दो पोस्ट मांगी है।
अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल या उनके पति सुखबीर बादल को जगह दी जा सकती है। अपना दल के अनुप्रिया पटेल का नाम भी तय माना जा रहा है। इसके अलावा जेडीयू से ललन सिंह और पवन वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है।
दोबारा बनेंगे मंत्री
राजनाथ सिंहनितिन गडकरीनिर्मला सीतारमणस्मृति ईरानीजितेंद्र सिंहबाबुल सुप्रियोहरसिमरत कौर बादलधमेंद्र प्रधानमुख्तार अब्बास नकवीप्रकाश जावडे़करपीयूष गोयलअनुप्रिया पटेलरामदास आठवलेमनसुख गिरिराज सिंहअर्जुन मेघवालकिरन रिजिजू
नए लोग भी दावेदारअमित शाहअरविंद सावंतनित्यानंद राय भूपेंद्र यादवसुरेश अंगादीकिशन रेड्डीप्रह्लाद जोशीकैलाश चौधरीकृष्णपाल गुर्जरपुरुषोतम रुपालारमेश पोखरियाल निशंकसदानंद गौड़ाललन सिंहआरसीपी सिंह