मोदी सरकार ने बुजुर्गों के लिए उठाया अहम कदम, हर महीने मिलेगी 10 हजार रुपए पेंशन

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 3, 2018 11:55 IST2018-05-03T11:36:48+5:302018-05-03T11:55:38+5:30

पीएमवीवीवाई 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए है। इस योजना में निवेश की समयसीमा 4 मई  2017 से 3 मई 2018 थी।

narendra modi Government doubles PMVVY pension investment limit and extends scheme by two years | मोदी सरकार ने बुजुर्गों के लिए उठाया अहम कदम, हर महीने मिलेगी 10 हजार रुपए पेंशन

मोदी सरकार ने बुजुर्गों के लिए उठाया अहम कदम, हर महीने मिलेगी 10 हजार रुपए पेंशन

नई दिल्ली, 3 मईः नरेंद्र मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक और अहम कदम उठाया है, जिससे उनके भविष्य को और सुरक्षित करने की कोशिश की गई है। अब विरष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत 15 लाख रुपए निवेश कर सकेंगे, इससे पहले इस योजना में निवेश सीमा साढ़ें सात लाख रुपये ही था, जोकि अब बढ़कर दोगुनी हो गई है। इससे वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक सुरक्षा कवर बढ़ सकेगा। साथ ही इस योजना में निवेश सीमा को दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है। 

पीएमवीवीवाई 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए है। इस योजना में निवेश की समयसीमा 4 मई  2017 से 3 मई 2018 थी। अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दिया गया है। इस योजना के तहत दस साल तक आठ प्रतिशत सालाना रिटर्न की गारंटी के साथ पेंशन सुनिश्चित होती है। इसमें पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर लेने का विकल्प है। 

ये भी पढ़ें-नरेन्द्र मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नाबालिग से बलात्कार के दोषियों को होगी फांसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी। 

केंद्राय मंत्री प्रसाद ने बताया कि मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पहलों को प्रोत्साहन देते हुये योजना के तहत मौजूदा निवेश सीमा साढ़े सात लाख रुपये को बढ़ाकर 15 लाख रुपये प्रति वरिष्ठ नागरिक कर दिया गया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाया जा सकेगा। निवेश सीमा बढ़ने से वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह दस हजार रुपये तक पेंशन मिल सकेगी। 

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बताया, 2022 तक किसानों की आय कैसे होगी दोगुनी?

मार्च, 2018 तक कुल 2.23 लाख वरिष्ठ नागरिकों को इस पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना के तहत अब तक लाभार्थी को दस साल की अवधि के लिए न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन प्रतिमाह की गारंटी है। इससे पहले की वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना-2014 के तहत 3.11 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए थे। पीएमवीवीवाई का क्रियान्वयन जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) के जरिये किया जा रहा है।
(खबर इनपुट-भाषा)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: narendra modi Government doubles PMVVY pension investment limit and extends scheme by two years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे